Thieves took away 40 thousand cash and jewelery by making a dent; The incident occurred in village Mahou of Malanpur police station area | सेंध लगाकर 40 हजार नगदी और जेवरात ले गए चोर; मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माहौ में हुई वारदात

Thieves took away 40 thousand cash and jewelery by making a dent; The incident occurred in village Mahou of Malanpur police station area | सेंध लगाकर 40 हजार नगदी और जेवरात ले गए चोर; मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माहौ में हुई वारदात


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Bhind
  • Thieves Took Away 40 Thousand Cash And Jewelery By Making A Dent; The Incident Occurred In Village Mahou Of Malanpur Police Station Area

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चोरों द्वारा बनाया छेद देखते अफसर

मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माहौ में अज्ञात चोर एक खेत पर बने एक मकान की दीवार में सेंध लगाकर 40 हजार रुपए नगदी, जेवरात सहित गृहस्थी का सामान समेट ले गए। घटना सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पूरनलाल शर्मा निवासी माहौ का मकान खेत पर बना हुआ है। सोमवार को ही उनका भतीजा 40 हजार रुपए बैंक से निकालकर घर लाया था। रात के समय खाना खाने पीने के बाद वे लोग सो गए। आधी रात के बाद पूरन अपने भतीजे के साथ खेत पर पानी देने के लिए चले गए। तभी अज्ञात चोरों ने उनके घर की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश कर दिया।

इसके बाद अज्ञात चोर उनके घर से 40 हजार रुपए नगदी, सोने चांदी के जेवरात, कंबल, शुद्ध घी का तेल सहित अन्य गृहस्थी का सामान समेट ले गए। सुबह जब पूरन घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। सूचना मिलने पर मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने चोरों का सुराग लगाने के लिए फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मुनेंद्र सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह, डॉग स्कवायड मास्टर शैलेंद्र तोमर स्निफर डॉग लेकर मौके पर पहुंचे। जहां मौका मुआयना करने के पश्चात अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



Source link