डबरा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इमरती देवी रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डबरा विस के छीमक में मंगलवार को कहा कि कोई परदेशी बाबू मेरी धरती पर आकर आपकी बेटी को बेइज्जत करता है। क्या सोचकर मेरी इमरती को डबरा में आकर आयटम कहने की हिम्मत की… इतना सुनते ही मंच पर खड़ीं भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया।