Torso as high as the torso; This time Ravana will burn 21 feet on Chimanbag ground | धड़ जितना ही ऊंचा दशानन का मस्तक; चिमनबाग मैदान पर इस बार जलेगा 21 फीट का रावण

Torso as high as the torso; This time Ravana will burn 21 feet on Chimanbag ground | धड़ जितना ही ऊंचा दशानन का मस्तक; चिमनबाग मैदान पर इस बार जलेगा 21 फीट का रावण


इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में नवरात्र के साथ ही दशहरा पर्व की तैयारी भी जारी है। आयोजकों ने रावण के पुतलों का निर्माण शुरू कर दिया है। दशहरा उत्सव समिति चिमनबाग द्वारा इस बार कोरोना महामारी के चलते केवल 21 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अनिल यादव और संयोजक अरविंद यादव ने बताया कि जितना ऊंचा रावण का धड़ होगा, लगभग उतना ही ऊंचा दशानन का मस्तक होगा।

आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। वहीं रामबाग में 30 फीट के रा‌वण दहन की तैयारी की जा रही है। यहां भी रावण का मुखौटा तैयार कर लिया है। धड़ और पैर का हिस्सा भी लगभग तैयार है।



Source link