अलग सिंधी राज्य की मांग से मुकर गए हैं बीजेपी सांसद शंकर लालवानी.
अलग सिंधी राज्य की मांग से मुकरे सांसद शंकर लालवानी ने कहा जिस दिन की थी मांग उसी दिन मांग ली थी माफी. कांग्रेस ने शंकर लालवानी के बयान को बताया हास्यास्पद, कहा कह कर मुकर जाना बीजेपी की पुरानी रीति नीति.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 22, 2020, 4:57 PM IST
अब मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले कांग्रेस इस पर चुटकी ले रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की ये पुरानी रीति और नीति रही है. पहले कुछ भी मांग कर लेना और फिर बाद में जनता का विरोध होने पर पलटी मार जाना. यही काम शंकर लालवानी कर रहे हैं. सिंधी राज्य की मांग उन्होंने लोकसभा में की थी, जो संसद के रिकार्ड में है और अब अपने बयान से पलट जाना ये बड़ा ही हास्यास्पद है.