फॉक्सवैगन लोगो (फोटो क्रेडिट- Reuters)
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया (Skoda Auto Volkswagen India) ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वर्ष में अब तक 25 हजार से अधिक कारों का निर्यात किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 50 हजारवीं कार बायें ओर से चलाये जाने वाला वेंटो सेडान है. यह मुंबई बंदरगाह से मैक्सिको भेजे जा रहे 982 कारों का हिस्सा है. कंपनी ने भारत में तैयार वाहनों का निर्यात 2010 में शुरू किया था. तब कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका को 65 वेंटो का निर्यात किया था.
इस बीच डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने अलग से एक बयान में कहा कि उसने विभिन्न देशों को 35 हजार से अधिक वाहनों तथा 15 करोड़ से अधिक कल-पुर्जों का निर्यात किया है. कंपनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, केन्या, वियतनाम और इंडोनेशिया को 55 हजार से अधिक किट का निर्यात किया गया है. निर्यात बाजार में मलेशिया को भी हाल ही में जोड़ा गया है.