300 CNG buses will get the same number of midi buses approved | 300 सीएनजी बसों को मंजूरी इतनी ही मिडी बसें भी आएंगी

300 CNG buses will get the same number of midi buses approved | 300 सीएनजी बसों को मंजूरी इतनी ही मिडी बसें भी आएंगी


भोपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल सिटीलिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) 300 सीएनजी बसों का संचालन करेगा। बसों की खरीदी और उनके संचालन के लिए एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही 300 मिडी बसों के संचालन का भी वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इनमें से 100 बसें एक माह के भीतर आने की उम्मीद है। बसों का संचालन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देख कर किया जाएगा।

बीसीएलएल बोर्ड बैठक में 300 सीएनजी बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी करने की सहमति दी गई। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के कारण फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मांग कम हो गई है। अगले कुछ महीनों में कोरोना के कम होने की संभावना है।

तब तक हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था में काफी बेहतर स्थिति में होंगे। फिलहाल शहर में 200 लो फ्लोर बसें संचालित होती हैं। 300 बसों के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो गया है, यह चरणबद्ध तरीके से आ रहीं हैं। इसके अतिरिक्त 300 सीएनजी बसों को और जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 800 हो जाती है।



Source link