9 people infected including compounder of District Hospital, Sabalgarh | जिला अस्पताल के डॉक्टर, सबलगढ़ का कंपाउंडर समेत 9 लोग संक्रमित

9 people infected including compounder of District Hospital, Sabalgarh | जिला अस्पताल के डॉक्टर, सबलगढ़ का कंपाउंडर समेत 9 लोग संक्रमित


मुरैना21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

356 लोगों की जांच में बुधवार को 9 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अधिकांश लोगों को बुखार व खांसी की शिकायत सामने आई है। नई रिपोर्ट में मुरैना के 6 व अंबाह, पोरसा व सबलगढ़ के 3 मरीज संक्रमित बताए गए हैं।

सागर से मुरैना ट्रांसफर होकर आए डा. मदन मोहन राजौरिया 33 और सिविल अस्पताल सबलगढ़ के कंपाउंडर रामदयाल पुत्र बद्री प्रसाद शर्मा निवासी छोलेश्वर रोड 57 साल सहित जेल में दाखिल कैदी मुकेश पुत्र बैजनाथ शर्मा निवासी हड़वांसी काेरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनके अलावा पतंजलि दवा व्यवसायी अभय गुप्ता की बेटी आकृति 29 साल की भी रिपोर्ट में संक्रमित माना गया है। उनके परिवार के तीन लोग पहले से संक्रमित हैं।

नई रिपोर्ट में पोरसा के चिरपुरा रोड पर रहने वाले भागीरथ पचौरी की पत्नी गुड्‌डी 35 साल, पोरसा के रहने वाले राधेश्याम तोमर जो पेशे से कंडक्टर हैं के अलावा सुरेश पुत्र गोविंद शर्मा हड़बांसी 25 साल, सुरेश चंद्र अग्रवाल चु्ंगीनाका रोड मुरैना, सरस्वती 60 साल मुरैना भी पाॅजीटिव पाई गई हैं।



Source link