- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- A Young Man Who Was Taking A Bath In The Canal, Drowned In The Strong Current Of Water, Missing Even After Six And A Half Hours
मुरैना21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
युवक को ढूंढ़ने किया रेस्क्यू।
- सबलगढ़ के बद्धपुरा में बुधवार दोपहर 1 बजे की घटना, मामा पक्ष के लोगों ने किया हंगामा
सबलगढ़ की नहर में नहाने गया युवक मयंक रावत बुधवार की दोपहर 1 बजे पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ के रेसक्यू के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है, फिलहाल युवक को पानी में सर्च नहीं किया जा सका। बता दें मयंक अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उससे बड़ी उसकी एक बहन है।
जानकारी के मुताबिक, बद्धपुरा में रहने वाले पातीराम रावत के यहां दो दिन से अखंड रामायण का पाठ चल रहा था। उसमें शामिल होने के लिए पातीराम का नाती मयंक पुत्र ब्रजेश रावत 19 साल सोमवार को अपने गांव सांकरा से नाना के घर बद्धपुरा चला गया था। बुधवार की दोपहर 1 बजे मयंक शौच के लिए नहर पर गया और पानी में उछल-उछलकर नहा रहा था। तभी तेज बहाव में वह बह गया।
इसी साल 86% अंकों से पास की थी इंटर की परीक्षा: मयंक के साथ नहा रहे अन्य युवकों ने इस घटना की सूचना मयंक के मामा लोकेंद्र वीरेंद्र व अतर सिंह को दी, तो वह लोग अपने भांजे को तलाशने के लिए दौड़े-दौड़े नहर पर पहुंचे। दोपहर 1.30 बजे से रात 8 बजे तक युवक को पानी में तलाशा नहीं जा सका। पुलिस ने नहर में रेसक्यु के लिए एसडीआरएफ के 12 जवानों को सबलगढ़ से बुलाया है। मयंक ने इसी साल इंटर 86 प्रतिशत अंकों से पास किया था।
नहर में बहे युवक की आज भी की जाएगी तलाश
युवक की तलाश के लिए नहर के पानी का डिस्चार्ज कम कराया गया है। गुरुवार को भी रेस्क्यू कराया जाएगा।
नरेंद्र शर्मा, टीआई सबलगढ़ थाना