Fact Check: After Rechecking of the answer sheet. NEET-UG 2020 fail candidate turns out to be the topper of the ST category? NTA calls this news fake | नीट यूजी परीक्षा में फेल हुआ कैंडिडेट री-चैकिंग के बाद एसटी कैटेगरी का टॉपर निकला? NTA ने इस खबर को फेक बताया

Fact Check: After Rechecking of the answer sheet. NEET-UG 2020 fail candidate turns out to be the topper of the ST category? NTA calls this news fake | नीट यूजी परीक्षा में फेल हुआ कैंडिडेट री-चैकिंग के बाद एसटी कैटेगरी का टॉपर निकला? NTA ने इस खबर को फेक बताया


  • Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check: After Rechecking Of The Answer Sheet. NEET UG 2020 Fail Candidate Turns Out To Be The Topper Of The ST Category? NTA Calls This News Fake

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नीट परीक्षा में फेल हुए मृदुल रावत नाम के कैंडिडेट ने री-चैकिंग के लिए आवेदन किया। तो कैंडिडेट एसटी कैटेगरी का टॉपर निकला। दावा है कि पहले कैंडिडेट को 720 में से 329 अंक मिले थे। इसके बाद उन्होंने ओएमआर शीट और ‘आंसर की’ के आधार पर रिजल्ट को चुनौती दी, तो उनके 720 में से 650 अंक निकले।

और सच क्या है?

  • दावे से जुड़ी की वर्ड सर्च करने पर पता चला कि सोशल मीडिया के साथ कुछ न्यूज वेबसाइट्स पर भी इस दावे को सच मानकर खबर प्रकाशित की गई है।
  • नीट परीक्षा में फेल हुए कैंडिडेट के रीवेल्युएशन के बाद टॉप करने वाले इस दावे से जुड़ी अधिकतर खबरों में हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से हुई कैंडिडेट की बातचीत का हवाला दिया गया है। लेकिन, हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिली।
  • दावे की पुष्टि के लिए हमने परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) की वेबसाइट चेक की। NTA ने एसटी कैटेगरी में टॉप करने वाले कैंडिडेट के दावों को फेक बताते हुए अलग से एक बयान जारी किया है।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक डॉ. विनीत जोशी के अनुसार, खबर पूरी तरह से फर्जी, मनगढ़ंत और एकपक्षीय है। इस मामले में NTA साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराएगी।





Source link