एमपी की मंत्री इमरती देवी ने अब कमलनाथ पर पलटवार किया है. (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने के बाद अब सूबे की मंत्री ने जवाब दिया है. इस दौरान इमरती देवी ने कमलनाथ को बंगाल से आया हुआ बताया और कहा कि सीएम की कुर्सी नहीं रहने से उनका दिमाग खराब हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 21, 2020, 10:40 PM IST
वायरल हुआ वीडियो
इमरती देवी का कमलनाथ की मां और बहन को लेकर दिए गए इस बयान का वीडियो अब वायरल हो गया है. उनके इस बयान को लेकर लोग उनकी कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने इमरती देवी के इस बयान की निंदा की है. साथ ही इसे अपमानजनक करार दिया है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कमलनाथ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुँचने वाले, संसद के “वरिष्ठ” सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय माँ के लिये इमरती देवी के “मधुर”वचन. pic.twitter.com/ch0aAIaLzO
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 21, 2020
कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने से बवाल मच गया. जबकि इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब मांगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता को अपना जवाब 48 घंटे के अंदर देना होगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में हुई एक चुनावी सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान दिया था. कमलनाथ ने डबरा से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को तंज भरे लहजे में ‘आइटम’ कहकर संबोधित किया था. कमलनाथ ने मंच से अपने भाषण में कहा था कि ‘सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है.’
राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी
वहीं कमलनाथ का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करते हैं और न ही बढ़ावा देते हैं. चाहे फिर ऐसा कुछ किसी ने भी क्यों न कहा हो. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं माफी मांगने की बात पर कमलनाथ ने कहा था कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था और इसलिए वे माफी नहीं मांगेंगे.