मुरैनाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
सुमावली में ऐदल सिंह कंषाना के लिए चुनावी सभा में पहुंचे सिंधिया।
- 3 तारीख को दुष्टों का बोरिया-बिस्तर बांध दो: सिंधिया
उपचुनाव में जिले की 5 सीटों पर सिंधिया का दूसरे चरण का दौरा बुधवार से शुरू हुआ। ज्योतिरादित्य ने जौरा विस के कैलारस, सुमावली विस के हाईवे स्थित जोधा बाबा मंदिर व शाम को मुरैना विस के रंचौली में चुनावी सभाएं लीं। इस दौरान उन्होंने हर विधानसभा में स्थानीय प्रत्याशियों को रिझाने के लिए अलग-अलग मुद्दे उठाए।
कैलारस में उन्होंने कमलनाथ को इमरती देवी पर की गई आपत्तजनिक टिप्पणी के नाम पर घेरते हुए जनता से कहा कि 3 तारीख को दुष्टों का बोरिया बिस्तर बांध दो। वहीं सुमावली की सभा में उन्होंने पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना का नाम मंत्रिमंडल विस्तार में कटने की वजह दिग्विजय सिंह व उनके भाई-भतीजेबाद को बताया। वहीं मुरैना की सभा में सिंधिया ने कहा कि जिस सरकार ने जनता के साथ गद्दारी की, उसका गिर जाना ही बेहतर था। उन्होंने तीनों ही सभा में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील जनता से की।