Kesami Marg shattered | काेसमी मार्ग खस्ताहाल, पेंशनराें ने कलेक्टर से सुधरवाने की लगाई गुहार

Kesami Marg shattered | काेसमी मार्ग खस्ताहाल, पेंशनराें ने कलेक्टर से सुधरवाने की लगाई गुहार


बैतूल19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर से करीब 4 किमी दूर स्थित औद्योगिक क्षेत्र कोसमी और आस-पास के ग्रामों तक पहुंचने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हालत में है। इस मार्ग से आने-जाने वाले पेंशनरों ने बुधवार काे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मार्ग सुधारने की मांग की है। पेंशनर शिवशंकर पंवार, गणपति मगरदे, एचआर उबनारे, वामनराव, आरएम देवकते ने बताया इस सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हाे गए हैं। इससे किसी भी तरह का हादसा हाे सकता है। कई मर्तबा इसकी शिकायत की, लेकिन नहीं हुआ। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े इस मार्ग पर लोडेड वाहनों के कारण प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई है। जरा सी बारिश से सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर आए दिनों दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। सभी ने मार्ग की मरम्मत करने की मांग संबंधित विभाग से की है। उल्लेखनीय है कि इटारसी रोड पर पुरानी एचएमटी फैक्ट्री के बाजू से औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क से करीब 6 पंचायतें जुड़ी हुई हैं। ग्राम पंचायत टेमनी, भयावाड़ी, पांगरा, डोक्या, पाढर पंचायतों के रहवासी प्रतिदिन इस जर्जर मार्ग से गुजरते हैं। आए दिन लोग इस सड़क पर हादसे का शिकार हो रहे हैं। गौरतलब है कि इसी मार्ग पर महिला आईटीआई, कई फैक्ट्रियां और विभिन्न शासकीय कार्यालय भी हैं। इसके बावजूद मरम्मत करने सड़क के पुनर्निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं है।



Source link