Lord Balaji’s chariot stopped for a quarter of an hour near the big post office to proceed on the fixed route | तय मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए बड़े डाकघर के पास सवा घंटा रोके रखा भगवान बालाजी का रथ

Lord Balaji’s chariot stopped for a quarter of an hour near the big post office to proceed on the fixed route | तय मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए बड़े डाकघर के पास सवा घंटा रोके रखा भगवान बालाजी का रथ


बुरहानपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्रि के पांचवे दिन बुधवार को बड़े डाकघर के पास डाकवाड़ी के भक्तों ने बालाजी का रथ वापस ले जाने से रोक दिया। करीब सवा घंटे तक भक्त रथ को डाकवाड़ी क्षेत्र ले जाने पर अड़े रहे। हालांकि पुलिस की सख्ती के बीच रथ वापस ले जाया गया। बुधवार रात 8.30 बजे महजानपेठ से डाकवाड़ी रूट में भ्रमण के लिए बालाजी रथ निकला। कमल तिराहा, तहसील, शिवकुमारसिंह चौराहा, डाकवाड़ी से बड़ा डाकघर तक रथ पहुंचा। यहां से रथ वापस इसी रूट से मंदिर जाने के लिए निकला। वापस जाने की खबर लगते ही डाकवाड़ी, न्यामतपुरा और शनवारा के भक्तों की भीड़ जुट गई। सभी अपने-अपने पारंपरिक रूट तक रथ ले जाने पर अड़ गए। मौके पर पूर्व महापौर अनिल भोसले पहुंचे। टीआई गिरवरसिंह जिलोदिया बोले- प्रशासन के साथ बैठ कर सभी ने रूट निर्धारित किया है। एसडीएम साहब से अनुमति ले लो। हमें आगे बढ़ाने में कोई आपत्ति नहीं। इसके बाद भी लोग नहीं माने। इस बीच भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। करीब 200 से ज्यादा भक्तों की भीड़ ने रथ रोके रखा। इस बीच सभी बालाजी के गोविंदा-गोविंदा के बालाजी के जयघोष लगाते रहे। रोड जाम होने पर पुलिस ने लोगों को हटाया। मौके पर एएसपी भी पहुंचे। समझाइश के बाद सभी माने। रात करीब 10.15 रथ वापस मंदिर रवाना हुआ। कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर प्रशासन ने टाइम कवर करने के लिए बालाजी के रथ भ्रमण के कुछ संवेदनशील रूट कम कर दिए हैं। इसके तहत पांचवें दिन रथ शनवारा, बस स्टैंड और न्यामतपुरा क्षेत्र तक नहीं पहुंचा। भक्त देररात तक दर्शन-पूजन के लिए हाथों में आरती लिए खड़े रहे। रूट बदलने की सूचना मिलते ही शनवारा के कुछ भक्त शिवकुमारसिंह चौराहा और डाकवाड़ी के कुछ भक्त पोस्ट ऑफिस तक दौड़ आए। बस स्टैंड क्षेत्र और न्यामतपुरा क्षेत्र में कुछ भक्त दर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में भक्तों ने प्रशासन के रूट बदलने पर विरोध जताया।

आलमगंज, नागझिरी, हुसैन आलम नहीं जाएगा रथ
गुरुवार को रथ सिंधीपुरा दुर्गा मैदान से आगे नहीं जाएगा। हर साल रथ आलमगंज तक पहुंचता था। शुक्रवार को रथ इतवारा के गोकुलचंद्रमाजी मंदिर तक जाएगा। मालवीय वार्ड की रंगरेट्‌टी क्षेत्र की टेकड़ी, नागझिरी से रथ नहीं जाएगा। हुसैन आलम क्षेत्र की ओर भी रथ भ्रमण नहीं करेगा।



Source link