Over 1 lakh stolen from NIC manager, grain trader and teacher’s house | एनआईसी प्रबंधक, अनाज व्यापारी और शिक्षक के घर से 1 लाख से अधिक की चोरी

Over 1 lakh stolen from NIC manager, grain trader and teacher’s house | एनआईसी प्रबंधक, अनाज व्यापारी और शिक्षक के घर से 1 लाख से अधिक की चोरी


बुरहानपुर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रहवासी बोले- पुलिस गश्त नहीं करती, थाना प्रभारी ने कहा- क्षेत्र बड़ा, जवान कम

मोहम्मदपुरा स्थित गोविंदपुरम कॉलोनी में एनआईसी प्रबंधक, अनाज व्यापारी और शिक्षक के मकानों से 1 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी हुई है। वहीं लालबाग क्षेत्र स्थित एक माता मंदिर में चोरी का प्रयास असफल रहा। वारदात के एक दिन पहले बदमाश सूने मकानों की रैकी कर गए थे। हालांकि वारदात की रात सीसीटीवी फुटेज में कोई नजर नहीं आया। गोविंदपुरा कॉलोनी के पड़ोस में एसपी और कलेक्टर के बंगले हैं। यहीं सभी सरकारी अफसर-कर्मचारियों के निवास भी हैं। सरकारी कॉलोनी में पुलिस, चौकीदार सहित अन्य पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है। क्षेत्रवासी अधिवक्ता हेमंत पाटील के मुताबिक हमारे क्षेत्र में कभी पुलिस गश्त नहीं हुई। कॉलोनी समिति ने चौकीदार नियुक्त किया है, लेकिन वह रात को सुरक्षा में नहीं आता है। पहली बार वारदात के बाद पुलिस छानबीन करने पहुंची। लालबाग थाना प्रभारी एपी सिंह कह रहे हैं जवान कम हैं। गोपाल नगर स्थित माता मंदिर में चोरी का प्रयास नाकाम रहा।

नहीं पहुंचीं शिक्षक की पत्नी, कितनी चोरी पता नहीं
कुछ महीने पहले शिक्षक धमेंद्र कुशवाह का निधन हुआ था। इसके बाद से उनकी पत्नी इंदौर स्थित अपने मायके में थीं। उनका मकान भी काफी दिनों से सूना पड़ा था। बदमाश मकान में दरवाजे के ताले तोड़कर घुसे। वारदात के बाद पड़ोसियों ने शिक्षक की पत्नी से संपर्क किया। देरशाम तक वे घर नहीं लौट पाईं। इस कारण चाेरी गए सामान की जानकारी नहीं मिल सकी है।

ताई के निधन पर नाचनखेड़ा गए थे प्रबंधक
सोमवार को एनआईसी प्रबंधक दीपक बाविस्कर की बड़ी ताई का निधन हो गया था। गमी में शामिल होने वे उसी दिन शाम 4 बजे नाचनखेड़ा गए थे। तीसरा कर बुधवार सुबह परिवार सहित लौटे तो देखा गेट, लोहे की जाली और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। अंदर देखा तो अलमारी में रखे 10 हजार रुपए, 5 ग्राम सोना, 10 ग्राम चांदी और कपड़े सहित कुल 50 हजार रुपए का सामान नहीं मिला।

मंदिर का कलश चुराने का प्रयास असफल
लालबाग के गोपाल नगर स्थित माता मंदिर की बदमाशों ने लाइटिंग तोड़ दी। क्षेत्र के संतोष साहूकारे ने बताया शिखर का ध्वजा भी गिरा हुआ है। संभवत: बदमाश पीतल का कलश चुराने आए थे। लेकिन वो चोरी करने में असफल रहे। क्षेत्रवासियों ने लालबाग थाने में आवेदन दिया है।

साले के विवाह के लिए खरीदे गहने, कपड़े चोरी
अनाज व्यापारी राजेश शिवहरे मंगलवार रात 9 बजे डोइफोड़िया में रिश्तेदारी की गमी में गए थे। वे अधिवक्ता हेमंत पाटील के मकान में किराए से रहते हैं। सुबह अधिवक्ता पाटील ने पड़ोस के मकान के परिसर में ताले की कुंडी पड़ी देखी। संदेह हुआ तो दरवाजा देखने पहुंचे। तुरंत राजेश को सूचना देकर बुलाया। घर से 25 हजार रुपए, जेवर सहित 70 हजार का सामान चोरी होने की बात सामने आई।

दिन में बिजली-पानी सप्लाय करता है चौकीदार
कॉलोनी की समिति ने चौकीदार मेहताब को रखा है। लेकिन वह सिर्फ दिन में कॉलोनी के उद्यान की देखरेख, मकानों में पानी और कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देखता है। रात को घर चला जाता है।

क्षेत्र बहुत बड़ा है और जवान कम, गश्त बढ़ाएंगे
^क्षेत्र बहुत बड़ा है। जवान कम हैं। कुछ की तबीयत खराब है। 10 जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। गश्त होती है। और बढ़ाएंगे। रैकी की सूचना थी पर लोगो ने नहीं दी।
एपी सिंह, थाना प्रभारी लालबाग



Source link