Pornographic case of student in Bhopal; The minor accused did not regret his actions, said – what have I done wrong? It is normal | भोपाल में छात्रा के अश्लील फोटो का मामला; नाबालिग आरोपी को अपने किए पर अफसोस नहीं, बोला- मैंने गलत क्या किया? यह नॉर्मल है

Pornographic case of student in Bhopal; The minor accused did not regret his actions, said – what have I done wrong? It is normal | भोपाल में छात्रा के अश्लील फोटो का मामला; नाबालिग आरोपी को अपने किए पर अफसोस नहीं, बोला- मैंने गलत क्या किया? यह नॉर्मल है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Pornographic Case Of Student In Bhopal; The Minor Accused Did Not Regret His Actions, Said What Have I Done Wrong? It Is Normal

भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में इंस्टाग्राम पर 9वीं की नाबालिग छात्रा की न्यूड फोटो मंगवाने वाले 14 साल के नाबालिग आरोपी को अब भी अपनी गलती का एहसास नहीं है। -प्रतीकात्मक फोटो

  • ढाई घंटे तक चली काउंसलिंग के दौरान परेशान तक नहीं नजर नहीं आया
  • हर बोला- उसकी और भाई की गलती है, यह सब तो नार्मल है, खास क्या है

भोपाल में इंस्टाग्राम पर 9वीं की नाबालिग छात्रा की न्यूड फोटो मंगवाने वाले 14 साल के नाबालिग आरोपी को अपनी गलती का एहसास नहीं है। वह बस इतना कहता रहा कि उसने कोई गलती नहीं की। उल्टा उसने ही पूछा कि उसने क्या किया? फोटो उसने खींचे। फोटो उसने दिए। मैंने तो कुछ नहीं किया। फिर भैया ने किया। मेरा क्या है? यह तो सब नॉर्मल है। इसमें गलत क्या है? मैं तो कहीं गलत नहीं हूं।

चाइल्ड लाइन बच्चे की करीब ढाई घंटे तक काउंसलिंग करती रही, लेकिन किशोर सिर्फ यही दोहराता रहा कि उसने कुछ नहीं किया। काउंसलिंग करने वाली चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि किशोर को उसकी गलती का कोई एहसास ही नहीं है। वह समझ ही नहीं पा रहा कि क्या हुआ है? वह सारा दोष शिकायत करने वाली छात्रा और अपने बड़े भाई को दे रहा है।

जबकि, उसने ही सबसे पहले उसके फोटो मंगवाए थे। ढाई घंटे तक वह यही लाइन दोहराता रहा। चाइल्ड लाइन ने ढाई पेज की काउंसलिंग का रिकॉर्ड बनाकर उसे जेजे कोर्ट में पेश कर दिया। उसका फरार बड़े भाई का पता नहीं चल सका है। मामले की विवेचना कर रही साइबर क्राइम भोपाल की अधिकारी नीतू ठाकुर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

लगातार दबाव बनाया जाता रहा

इस मामले में पहले ही दिन से पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया जाता रहा, लेकिन कार्रवाई के बाद आरोपी के परिजन चाइल्ड लाइन पर भी फोन लगाकर काउंसलिंग नहीं करने का दबाव बनाते रहे। हालांकि, चाइल्ड लाइन ने नियम अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की और इसकी रिपोर्ट भी सम्मिट कर दी है।

दो बार सुसाइड करने का प्रयास किया

परिजन ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ महीनों से बेटी का व्यवहार बदल गया। वह न तो किसी से कुछ बोलती और न ही बात करती। अकेले रहने लगी थी। कुछ बोलने पर डर जाती थी। इसी दौरान उसने दो बार सुसाइड करने का प्रयास भी किया। उसने जहर खाने की कोशिश की थी।

यह है पूरा मामला

14 साल की छात्रा और नाबालिग आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। लड़के ने इसी साल 30 जनवरी को नौवीं की छात्रा को इमोशनली ब्लैकमेल करते हुए कहा कि तुम्हारा फोटो मुझे गिफ्ट में चाहिए। क्योंकि आज मेरा बर्थ डे है। यह तक कह डाला कि नहीं भेजा तो मर जाऊंगा। 14 साल की लड़की भावुक हो गई और उसने अपना फोटो भेज दिया। इसके बाद यह फोटो उसके बड़े भाई के हाथ लग गई। इसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मामला पहले क्राइम ब्रांच भोपाल के पास आया था। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।



Source link