- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Robbery In Pet Shop Just 100 Meters Away From Shahpura Police Station, DVR Also Took Out Crooks
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार सुबह कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा तो शटर के दोनों ताले टूटे मिले
- डॉग फूड, टॉयज, कॉलर बेल्ट समेत डेढ़ लाख का सामान चाेरी
शाहपुरा थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित पेट्स शॉप में घुसकर बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख का माल चुरा लिया। बदमाश यहां से डॉग फूड, डॉग टॉयज, कॉलर बेल्ट आदि चुराकर ले गए। बदमाशों की करतूत शॉप में लगे कैमरे में कैद भी हुई, लेकिन लौटते वक्त वे डीवीआर भी उठा ले गए। पास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश रात ढाई बजे दुकान में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। एक अन्य कैमरे में उसी समय पर एक एसयूवी भी नजर आ रही है। वहीं, मिसरोद थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के सूने घर से बदमाशों ने एक लाख का माल चुरा लिया।
कर्मचारी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो टूटे थे ताले
गोमती अपार्टमेंट, गुलमोहर निवासी 26 वर्षीय मयंक गाड़े की रघुनाथ प्लाजा मार्केट में पेट्स शॉप है। ये दुकान शाहपुरा थाने से 100 मीटर दूर है। मयंक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उनका कर्मचारी अमन दुकान खोलने पहुंचा तो शटर के दोनों ताले टूटे थे।
कवर्ड कैंपस में व्यापारी के घर वारदात
कवर्ड कैंपस में शुमार सागर रॉयल विला निवासी राजेश कुमार सिंह के सूने मकान से भी बदमाशों ने एक लाख का माल चुरा लिया। राजेश टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार करते हैं। 16 अक्टूबर की सुबह 9 बजे वे परिवार समेत ग्वालियर गए थे। मंगलवार को लौटे तो घर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान गायब था।