Royal Enfield भारत में लॉन्च करने जा रही हैं Meteor 350, जानें खासियतें

Royal Enfield भारत में लॉन्च करने जा रही हैं Meteor 350, जानें खासियतें


रॉयल एनफील्ड मिटियॉर 350 (फोटो क्रेडिट-twitter.com/CNBCTV18Live)

रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield) अब 350cc सेगमेंट में अपनी मिटियॉर 350 (Meteor 350) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 22, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield) के दुनियाभर में दीवाने हैं. जब भारत में रेट्रो-थीम वाली बाइक की बात आती है, तब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 का नाम आता है, जो एक लंबे समय से इस क्षेत्र में अपना एकाधिकार बनाए हुए है. अब कंपनी 350cc सेगमेंट में अपनी रॉयल एनफील्ड मिटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, यह दमदार बाइक 6 नवंबर को लॉन्च की जाएगी.

बाइकदेखो के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड मिटियॉर 350 के इंजन स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन की जानकारी हाल ही में लीक हुई है. जानकारी के मुताबिक, मिटियॉर की कीमत 1,68,550 रुपये तक हो सकती है.

तीन वेरिएंट में मिलेगी रॉयल एनफील्ड मिटियॉर 350
रॉयल एनफील्ड मिटियॉर 350 तीन वेरिएंट फायरबॉल बेस, स्टैलर मिड और सुपरनोवा टॉप में उपलब्ध होगी. इसके फायरबॉल वेरिएंट में ग्लॉस फिनिशिंग वाले दो कलर फायरबॉल येलो और फायरबॉल रेड का विकल्प मिलेगा वहीं मिड वेरिएंट स्टैलर में ड्यूल टोन फिनिशिंग वाले रेड और ब्लू कलर का विकल्प होगा. वहीं टॉप वेरिएंट सुपरनोवा में ड्यूल टोन फिनिशिंग वाले ब्राउन और ब्लू कलर का विकल्प उपलब्ध है.

ये हो सकते हैं फीचर्स
इस बाइक में बीएस6 350 सीसी सिंगल सिलेंडर लॉन्ग स्ट्रोक एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है जो कि 20.48 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इस इंजन के साथ सिंगल ओवरहेड कैमशाफ्ट भी दिया जा सकता है. इसमें लेफ्ट स्विच गियर पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डे एंड नाइट मोड के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ट्विन पॉड सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी.





Source link