- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Bhind
- The Shopkeeper Said To Reach The Connection Of Cutting The Electricity Connection The Business Is At A Standstill, How Should I Deposit The Bill
भिंड19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बजरिया में बकायादार व्यापारियों से वसूली करता बिजली अमला ।
शहर के बाजारों में व्यापारी द्वारा बिना बिजली बिल जमा किए बिजली का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली कंपनी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 10 बिजली बिल बकायादार व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए 1.50 लाख रुपए की वसूली की।
कार्रवाई के दौरान बिजली कंपनी अधिकारी हनुमान बजरिया में व्यापारी राजेश गुप्ता की दुकान पर पहुंचे। जेई वीएस राणा ने व्यापारी गुप्ता को बिल के 23 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा।
जेई राणा की बात सुनकर व्यापारी राजेश गुप्ता ने कहा कि सितंबर 2019 में नगर पालिका ने बजरिया को अतिक्रमण के नाम पर रोड दिया था। उस समय दुकान बंद रही। इसी बीच लॉकडाउन लगने से एक पैसे का व्यापार नहीं हुआ। मैं कैसे एक साथ 23 हजार रुपए का बिजली बिल जमा कर दूं। व्यापारी की बात सुनकर बिजली अधिकारियों ने व्यापारी से 5 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा।