रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कॉलेजाें में प्रवेश की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरणों में आ चुकी है। कॉलेज लेवल काउंसलिंग के राउंड का तीसरा चरण जारी है। स्नातकोत्तर में पंजीयन हो चुके हैं, अब मेरिट सूची 24 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 12 सरकारी व 6 निजी कॉलेजों की 12 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। प्रवेश प्रक्रिया अब कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तीसरे चरण में पहुंच गई है। तीसरे चरण में 24 अक्टूबर को सूची जारी होने के बाद 24 से 29 अक्टूबर तक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेश ले सकेंगे। इधर, स्नातक में मेरिट सूची के माध्यम से विद्यार्थी 26 अक्टूबर तक शुल्क जमा करवाकर प्रवेश ले सकते हैं।