There will be admission for 26 in UG and 29 for PG class; Admission to colleges increased due to the option of paying fees in installments | यूजी में 26 और पीजी कक्षा के लिए 29 तक होंगे प्रवेश; किस्तों में फीस भरने के विकल्प से कॉलेजों में बढ़े एडमीशन

There will be admission for 26 in UG and 29 for PG class; Admission to colleges increased due to the option of paying fees in installments | यूजी में 26 और पीजी कक्षा के लिए 29 तक होंगे प्रवेश; किस्तों में फीस भरने के विकल्प से कॉलेजों में बढ़े एडमीशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • There Will Be Admission For 26 In UG And 29 For PG Class; Admission To Colleges Increased Due To The Option Of Paying Fees In Installments

मुरैना21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पीजी कक्षाओं में यूजी पास करने वाले छात्रों में से 20% ही प्रवेश लेते हैं

कोराेना के कारण काॅलेजाें में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। अभी भी यूजी और पीजी काॅलेजों में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास अवसर है। यूजी के लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और फीस भरकर दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। पीजी में 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और फीस भरकर दाखिले की प्रक्रिया होगी। शासकीय एक्सीलेंस पीजी कालेज के प्राचार्य डाॅ. सीएल गुप्ता ने बताया इस बार पारंपरिक विषयाें में इस साल ज्यादा एडमिशन हुए हैं।

करीब 60 फीसदी छात्र काॅलेज में पारंपरिक काेर्स बीए, बीएससी, बीकाॅम की यूजी कक्षाओं में एडमिशन लेते हैं। शेष अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमाें में एडमिशन लेते हैं। यूजी पास करने वाले छात्र में से 20% छात्र ही पीजी कक्षाओं में एडमिशन लेते हैं। इसी कारण सीटों का अंतर रहता है। बता दें मुरैना जिले में 8 सरकारी कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसमें एक्सीलेंस पीजी कॉलेज मुरैना, गर्ल्स पीजी कॉलेज, पोरसा का डिग्री कॉलेज, जौरा का डिग्री कॉलेज, सबलगढ़ का नेहरू पीजी कॉलेज समेत बानमोर व कैलारस के डिग्री कॉलेज शामिल हैं। मुरैना में शासकीय लॉ कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

बड़े खर्च पर दाखिले नहीं करवा पाते काॅलेज प्रबंधन
छात्रों काे शाॅर्ट टर्म काेर्स के साथ पीजी, डिप्लाेमा पाठ्यक्रम की सुविधा व्यवसायिक अवसर और प्रशिक्षणाें काे ध्यान में देखते हुए दिए जाते हैं। इस बार कोविड के कारण कालेजों में अब तक कम एडमिशन हुए हैं। कई कॉलेजों में फीस अधिक होने के कारण छात्र दाखिले नहीं ले पाते हैं।

काेविड के कारण स्थानीय कॉलेजों में बढ़े एडमिशन
काेविड के कारण एडमिशन प्रक्रिया अक्टूबर माह तक चल रही है। बारहवीं के रिजल्ट एडमिशन हाेने के पहले आए और बाहर पढ़ाई करने की बजाय काेविड के कारण स्थानीय काॅलेजाें में एडमिशन बढ़े। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने छात्रों काे पर्याप्त समय मिला। वेरिफिकेशन और फीस देने की प्रक्रिया ऑनलाइन हाेने से सुविधा रही।



Source link