Two women stole girl’s purse from shop, brother went viral on CCTV footage among friends, caught in market 4 days later | दुकान से दो महिलाओं ने चुराया लड़की का पर्स, भाई ने सीसीटीवी फुटेज दोस्तों के बीच वायरल किया, 4 दिन बाद बाजार में पकड़ा

Two women stole girl’s purse from shop, brother went viral on CCTV footage among friends, caught in market 4 days later | दुकान से दो महिलाओं ने चुराया लड़की का पर्स, भाई ने सीसीटीवी फुटेज दोस्तों के बीच वायरल किया, 4 दिन बाद बाजार में पकड़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Bhind
  • Two Women Stole Girl’s Purse From Shop, Brother Went Viral On CCTV Footage Among Friends, Caught In Market 4 Days Later

भिंड19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फरियादी लड़की से बहस करती चोरी की आरोपी ।

  • हाउसिंग कॉलोनी में 18 अक्टूबर को कपड़े की दुकान में खरीदारी के समय हुई थी चोरी की वारदात

शहर के हाउसिंग कॉलोनी में एक कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने आई मां बेटी का पर्स दो महिलाओं ने चुरा लिया। हालांकि यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। लड़की ने सीसीटीवी फुटेज अपने भाई को दिए। भाई ने उक्त फुटेज अपने दोस्तों को भेज दिए और चौथे दिन उक्त महिलाओं को सरे बाजार उन्होंने पकड़ लिया। महिलाओं ने चोरी भी स्वीकार ली। यह घटना बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे की है।

शहर के वाटर वर्क्स निवासी उमा जैन पत्नी अभय जैन, अपनी बेटी काजल और भतीजी पूर्वी के साथ 18 अक्टूबर को हाउसिंग कॉलोनी में एक कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने के लिए गई थी। कपड़े खरीदने के पश्चात जब उन्होंने दुकानदार को पैसे देने के लिए पर्स उठाया तो वह गायब था। हालांकि उस दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगे होने की वजह से उन्होंने उसके सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें दो महिलाएं उनका पर्स चुराती हुई दिखाई दी। उक्त फुटेज उन्होंने अपने मोबाइल में ले लिए। उनके पर्स में करीब पांच हजार रुपए थे।

दुकानदार ने महिलाओं का पीछा कर पकड़ा
घर आने के बाद यह फुटेज काजल और पूर्वी ने अपने भाई को दिए। भाई ने उन फुटेज को अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया। तभी बुधवार को वे दो महिलाएं सदर बाजार स्थित अंकित जैन की दुकान पर कपड़े खरीदने आई। इस पर अंकित ने उन्हें पहचान लिया। उसने यह सूचना अपने दोस्त को दी। वहीं जब काजल और पूर्वी का भाई अंकित की दुकान तक पहुंचता उससे पहले वे महिलाएं वहां से निकल गई। लेकिन अंकित उनका पीछा करता रहा। शाम करीब 5.30 बजे उक्त महिलाओं को गुप्ता ज्वेलर्स पर पकड़ लिया गया। पहले तो उक्त महिलाएं अकड़ी। लेकिन जब भीड़ हावी हुई तो उन्होंने चोरी स्वीकार ली। इसके बाद कोतवाली पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।



Source link