Vote by post from tomorrow, 3472 voters will vote in the district by postal vote | डाक से मतदान कल से, जिले में 3472 मतदाता करेंगे डाक मत से डालेंगे वोट

Vote by post from tomorrow, 3472 voters will vote in the district by postal vote | डाक से मतदान कल से, जिले में 3472 मतदाता करेंगे डाक मत से डालेंगे वोट


मुरैना21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • डाक मतपत्र बांटने 5 विधानसभाओं के लिए 28 टीमों का किया गठन

इस बार 80 साल से अधिक के बुजुर्गों, दिव्यांगों के साथ ही कोरोना मरीजों व कोरोना संदिग्धों के लिए डाक से मतदान की व्यवस्था की गई है। ऐसे 3472 मतदाता डाक मत-पत्र से वोटिंग करेंगे। डाक से मतदान करने की यह प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी और 28 अक्टूबर तक चलेगी।

जिले के मुरैना, जौरा, सुमावली, अंबाह व दिमनी विधानसभा क्षेत्र में डाक से वोट डालने के लिए 22566 लोगों को घर-घर जाकर 1448 बीएलओ ने जाकर संपर्क किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 1742, दिव्यांग 1730 मतदाता तथा कोरोना पीड़ित 43 मतदाता शामिल हैं। इनमें से 3472 मतदाताओं ने डाक के माध्यम से मतदान की सहमति दी है।

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने डाक मतदाताओं के पास पोस्टल वैलेट पहुंचाने के लिए 28 टीमों का गठन किया है। इसमें सर्वाधिक 9 टीम दिमनी में, सबसे कम 4-4 अंबाह व सुमावली के लिए बनाई गई हैं। पांच टीम मुरैना के लिए व 6 टीम जौरा के मतदाताओं तक पोस्टल वैलेट पहुंचाएंगी। 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच डाक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यहां बता दें कि कोविड प्रभावित 43 मतदाताओं में से किसी ने भी डाक मत के लिए आवेदन नहीं किया है। सर्वाधिक 25 कोविड प्रभावित मुरैना में सबसे कम 1 व्यक्ति दिमनी विधानसभा का है।

वोटिंग के लिए कामगारों को मिलेगी संवैतनिक अवकाश की सुविधा
जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिले के कामगारों को संवैतनिक अवकाश मिलेगा। इसके निर्देश सभी नियोक्ताओं को दिए गए हैं। दुकान और वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान सुविधा के दृष्टिगत नियोजक और प्रबंधक दुकान अथवा संस्थान को साप्ताहिक अवकाश के बजाय मतदान वाले दिन यानि 3 नवंबर को बाजार बंद रखेंगे।



Source link