Worshiping Shakti with Garba Raas | गरबा रास के साथ आराधिकाएं कर रही हैं शक्ति की आराधना

Worshiping Shakti with Garba Raas | गरबा रास के साथ आराधिकाएं कर रही हैं शक्ति की आराधना


रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • आराधिकाओं के चरणों में तिलक लगाकर दिए जा रहे हैं उपहार

शहर के अतिप्राचीन श्री कालिका माता मंदिर के बाहर शारदीय नवरात्रि में प्रतिदिन आराधिकाएं गरबा रास कर रही हैं। यहां प्रतिदिन 11-11 आराधिकाएं 30-30 मिनट तक गरबा कर मां की आराधना कर रही हैं। गरबा करने के बाद श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट के पदाधिकारी आराधिकाओं की पूजा कर उन्हें उपहार दे रहे हैं। यहां मनोरमा चौहान, वसुमती सिंह, वीणा गोयल, प्रेमलता कसेरा, इंदिरा पांचाल सहित अन्य महिलाओं द्वारा गरबा गीत गाने के साथ ही अन्य कार्यों में मदद कर रही हैं। ट्रस्ट द्वारा अभ्यागत भोजन, रामायण परायण का आयोजन किया जा रहा है।



Source link