कमलनाथ और शिवराज में सियासी रेस, जानें अब तक किसने कितनी रैलियां की…

कमलनाथ और शिवराज में सियासी रेस, जानें अब तक किसने कितनी रैलियां की…


मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 23, 2020, 9:54 AM IST

भोपाल. प्रदेश में सत्ता का भविष्य तय करने वाले 28 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियों की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में 30-30 नेताओं के नाम दिए गए हैं, लेकिन हर सीट पर डिमांड यहां के लोकल नेताओं की ही है. भाजपा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की डिमांड सबसे ज्यादा है.  अगर हम सभाएं, रैलियां और प्रचार की दौड़ की बात करें तो कमलनाथ से शिवराज सिंह आगे हैं. उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने वाले दिन 29 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक कमलनाथ ने 19 सभाएं की. वहीं शिवराज सिंह अबतक 38 सभाएं कर चुके हैं.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के चौतरफा घिरने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदानी मोर्चा संभालेंगे. वे कमल नाथ के साथ कुछ जनसभाएं करने के साथ बंद कमरे में बैठकें भी करेंगे. अभी तक सिंह परदे के पीछे से काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन में उनके कार्यक्रम तय हो जाएंगे.

रोजाना 3 से 4 सीटों पर पहुंच रहे दोनों नेता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्वमुख्यमंत्री कमननला रोजाना तीन से चार सीटों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में साफ है कि प्रचार के लिए बचे हुए 10 दिनों में ये नेता हर सीट पर कम से कम दो बार और जा सकते हैं. भाजपा में शिवराज सिंह के साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी तेजी से सभाएं कर रहे हैं. उन्होंने 25 सभाएं कर ली हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की 17 और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की 19 सभाएं हुई हैं.भाजपा के पास तीन हेलीकॉप्टर, कांग्रेस में एक 

भाजपा की बात करें दो वो 15 अक्टूबर तक दो हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रही थी, जिसमें से एक मुख्यमंत्री के पास और एक हेलीकॉप्टर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर के बीच था. सिंधिया के 18 अक्टूबर से सक्रिय होने के बाद एक हेलीकॉप्टर उन्हें दिया गया है. कांग्रेस में कमलनाथ ही एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 25 अक्टूबर से एक हेलीकॉप्टर और आ जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती इसी दिन से एक्टिव होंगे.





Source link