251 new cases in the city, 1 death; State government will give corona vaccine first to health workers | शहर में 251 नए केस, 1 मौत; कोरोना का टीका पहले हेल्थ वर्कर्स को देगी राज्य सरकार

251 new cases in the city, 1 death; State government will give corona vaccine first to health workers | शहर में 251 नए केस, 1 मौत; कोरोना का टीका पहले हेल्थ वर्कर्स को देगी राज्य सरकार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 251 New Cases In The City, 1 Death; State Government Will Give Corona Vaccine First To Health Workers

इंदौरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

गुरुवार को शहर में कोरोना के 251 नए मरीज मिले। एक मरीज की मौत भी हुई। पॉजिटिव रेट 4.80 फीसदी रहा। इस बीच राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को निजी अस्पताल संचालकों को फिर बुलाया गया। उन्हें एक फॉर्मेट दिया गया जिसमें जानकारी भरकर शुक्रवार तक देना है। इसमें डॉक्टरों से लेकर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जानकारी देना होगी ताकि शासन को रिकार्ड भेजा जा सके।

प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन लगाए जाएंगे। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सभी को बुलाया गया और अनिवार्य रूप से जानकारी देने को कहा गया है।

हालांकि इसमें यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह स्वैच्छिक होगा या अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाना होगा। उधर, निजी अस्पताल भी वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहे हैं। सीएचएमओ कार्यालय में 31 मार्च के पहले रजिस्टर्ड सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, टेक्निशियन, सहयोगियों को प्रथम प्राथमिकता पर वैक्सीन लगाए जाएंगे। इसके बाद वरिष्ठ नागरिक व बच्चे, फिर कम प्रतिरोधक क्षमता के रोगी, फिर सार्वजनिक स्थान पर काम करने वाले लोग व अन्य जन समुदाय के लोग शामिल होंगे।



Source link