A 2-year-old child fell from the third floor, got stuck in the cable, fell down from there, survived | तीसरी मंजिल से गिरा 2 साल का बच्चा केबल में उलझा, वहां से गिरा नीचे, बची जान

A 2-year-old child fell from the third floor, got stuck in the cable, fell down from there, survived | तीसरी मंजिल से गिरा 2 साल का बच्चा केबल में उलझा, वहां से गिरा नीचे, बची जान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • A 2 year old Child Fell From The Third Floor, Got Stuck In The Cable, Fell Down From There, Survived

रतलाम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय… कुछ ऐसा ही सैलाना में हुआ। यहां दो साल का बच्चा तीसरी मंजिल से खेलते-खेलते गिर गया। बीच में बिजली के तार आ जाने से बच्चे काे सहारा मिल गया और उसके गिरने की गति कम हो गई। इससे बच्चे की जान बच गई। मामला महात्मा गांधी मार्ग स्थित एडवोकेट कांतिलाल राठौड़ के निवास का है। राठौड़ के पौत्र मितांश पिता नीतेश राठौड़ (2) के साथ यह हादसा हुआ। वह अपने 6-7 साल के भाइयाें के साथ खेल रहा था। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे तीसरी मंजिल पर पहुंच गया। छत की बालकनी से नीचे गिर गया। इसी दौरान पड़ोसी महिला ने उसे विद्युत केबल पर पेट के बल झूलते देखा, तो शाेर मचाया चिल्लाने लगी। कुछ देर में बालक जमीन पर आ गिरा, खून निकलने लगा था। बालक को सैलाना के शासकीय अस्पताल से बाल चिकित्सालय रतलाम रेफर किया। बाल चिकित्सालय से रात में एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर में बुधवार दिनभर रखने के बाद सभी दवाइयां देकर घर भेज दिया। बालक का एक दांत टूटा है। डॉक्टरों का कहना है, वह जल्द ठीक हो जाएगा।



Source link