- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Cylinder Cracked During Illegal Refilling In Jabalpur, Two Scorched Women, Two Fire Brigade Vehicles Caught Fire
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटना के बाद मौके पर जांच करते पुलिसकर्मी।
- हादसे के बाद घर में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के दो वाहन बुलाने पड़े
घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रीफिलिंग के दौरान शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा अधारताल के सुहागी में हुआ। यहां कमरे में किए जा रहे रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के खिड़की दरवाजे हिल गए।
हादसे की चपेट में आने से परिवार की 32 साल की महिला और 29 साल के युवक झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद घर में आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के दो वाहन बुलाने पड़े। अधारताल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शांतिनगर सुहागी निवासी राकेश मिश्रा, उसके भाई मुन्ना मिश्रा और भांजा सोनू हॉकर का काम करते हैं। तीनों सुहागी स्थित पांडे गैस एजेंसी से जुड़े हैं। शुक्रवार सुबह 10.10 बजे किचन के बगल वाले कमरे में जोरदार विस्फोट हुआ। इसके कुछ देर बाद राकेश की पत्नी दीपा (29) और भांजा सोनू की चीख पर मोहल्ले के लोग मदद को पहुंचे। दोनों झुलस गए थे। इस कमरे में लगा लोहे का फाटक चार टुकड़ों में होकर दूर जाकर गिरा। टीवी, फ्रिज भी उड़ गए। दीपा व सोनू को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के समय घर में दीपा व सोनू ही मौजूद थे। राकेश व मुन्ना सुबह ही काम पर निकल गए थे।
गैस सिलेंडर दो टुकड़ों में हुआ
हादसे की खबर पाकर फायर ब्रिगेड से दो दमकल की गाड़ी पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। फायरमैन शंकर सिंह चौहान ने बताया कि विस्फोट की वजह क्या थी, ये जांच के बाद पता चलेगा। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद घर से चार सिलेंडर तुंरत हटा दिया गया। जिस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, उसके टुकड़ों को भी हटा दिया गया। मोहल्ले वालों का दावा है कि ये परिवार लम्बे समय से रिफलिंग का काम करता है। हादसे की खबर पाकर मौके पर अधारताल पुलिस भी पहुंची थी।