मुरैना20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जाैरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब।
विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए फिरोजाबाद से मंगाई गई 6 लाख 15 हजार रुपए कीमत की शराब को जौरा पुलिस ने गुरुवार को मजरा का पुरा से जब्त किया है। पुलिस ने शराब की रखवाली कर रहे एक युवक रवि पाल को हिरासत में लेकर ट्रक मालिक समेत मुख्य ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है।
एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदौरिया काे सूचना मिली कि मजरा का पुरा स्थित एक घर में अवैध शराब का भंडारण है। इस सूचना पर कार्रवाई केे लिए पुलिस को गांव में भेजा गया तो एक मकान में अवैध शराब पैक करने के लिए 52500 खाली क्वाटरों से पैक 1500 कार्टून रखे पाए गए। जिनकी कीमत 5 लाख 25 हजार रुपए आंकी। इसी कमरे में 12 कार्टून ऐसे भी पाए गए जिनमें 90 हजार रुपए कीमत की शराब भरी पाई गई।
इस तरह पुलिस ने एक ही स्थान से बारदाना सहित 6 लाख 15 हजार रुपए कीमत की शराब पकड़ी और उसे जौरा थाने ले आए। अवैध शराब के कारोबार के संबंध में पुलिस ने मौके पर मौजूद रवि पाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान रवि ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीवी 0111 का मालिक रमेश बघेल व संतोष पाल ने इस ट्रक को मजरा का पुरा में खाली कराया है। फिरोजाबाद से शराब का वारदाना व शराब भरकर लाए इन लोगों ने विश्नोरी के किसी व्यक्ति के लिए अवैध शराब का प्रबंध किया है।
बस से ले जाई जा अंग्रेजी और देश शराब पकड़ी
उधर एसएसटी टीम ने सरायछौला पुलिस के सहयाेग से बाड़ी से छतरपुर जा रही बस क्रमांक एमपी06 पी 4777 काे चेक करने पर उसमें से 3 ब्रांड की अंग्रेजी शराब 8 बोतल पकड़ीं। बस में से देशी शराब 40 पैकेट भी जब्त किए गए। मामले में सरायछौला पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को राजसात किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 5428 रुपए बताई है।