दुबई: आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. दरअसल गुरुवार को खेले गए इस टूर्नामेंट के 40वें मुकाबले में आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 8 विकेट से रौंद दिया है.
इस हार के साथ ही अब राजस्थान की टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर पहुंच गई है. जहां से रॉयल्स का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, सनराइजर्स के सामने राजस्थान की हार के 5 बड़े कारणों के बारे में.
ओपनिंग बनी टीम के लिए समस्या
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ओपनर्स बैट्समैन की समस्या बनी हुई है. फिर चाहें वो यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ की जोड़ी या फिर बेन स्टोक्स और राबिन उथप्पा. हैदराबाद के सामने भी ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत देने सफल नहीं हो पाई. जिसके आधार पर राजस्थान ने अपना पहला विकेट पारी के चौथे ओवर में गंवा दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: RR vs SRH, हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा
बेन स्टोक्स की धीमी बल्लेबाजी
राजस्थान के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस बार अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. स्टोक्स मैदान पर बड़े शॉट्स लगाने में काफी जूझ रहे हैं. यही कारण है जो वह तेजगति से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. इस मुकाबले में भी स्टोक्स ने 32 गेंदों 30 रनों जुझारू पारी खेली.
नहीं चला बटलर का बल्ला
पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 9 रनों के स्कोर पर आउट हो गए.
Half-centuries from @vijayshankar260 (52*) & @im_manishpandey (83*) guide @SunRisers to an 8-wicket win over #RR#Dream11IPL pic.twitter.com/2hQSA2ZM2W
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
अहम मौके पर रियान-स्मिथ का आउट होना
डेथ ओवर्स में जब राजस्थान रॉयल्स को तेजतर्रार रनों की जरूरत थी. लेकिन उस समय टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और सेट बल्लेबाज रियान पराग हैदराबाद के जेसन होल्डर की दो गेंदों के भीतर पवेलियन लौट गए. जिसकी वजह से रॉयल्स बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही.
गेंदबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ केवल जोफ्रा आर्चर को दो सफलताएं मिली. इसके अलावा टीम का एक भी गेंदबाज फिर चाहे वह स्पिनर हो या फास्टर हैदराबाद का एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो सका. जिसकी बदौलत राजस्थान को 8 विकेट से मात मिली.