For the first time in the country, a home-made booth, the doctor voted in a PPE kit; 2128, including the elderly, will cast such votes | देश में पहली बार घर ही बना बूथ, डॉक्टर ने पीपीई किट में कराया मतदान; बुजुर्गों सहित 2128 ऐसे ही डालेंगे वोट

For the first time in the country, a home-made booth, the doctor voted in a PPE kit; 2128, including the elderly, will cast such votes | देश में पहली बार घर ही बना बूथ, डॉक्टर ने पीपीई किट में कराया मतदान; बुजुर्गों सहित 2128 ऐसे ही डालेंगे वोट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • For The First Time In The Country, A Home made Booth, The Doctor Voted In A PPE Kit; 2128, Including The Elderly, Will Cast Such Votes

इंदौरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अपोलो डीबी सिटी में पहले वोट फ्रॉम होम की प्रक्रिया पूरी कराते अफसर।

  • 8 कोरोना मरीजों ने घर पर किया मतदान
  • 582 मतदाताओं ने पहले दिन घर से वोट डाले

देश में पहली बार सांवेर उपचुनाव में मतपेटी सहित मतदान दल मतदाता के घर पहुंचा। डॉक्टर चुनाव अधिकारी की भूमिका में थे। सुरक्षाकर्मी के अलावा छह लोगों की टीम पीपीई किट में। कहीं फ्लैट में बॉक्स लगा बूथ बनाए तो कहीं आंगन में खाट के आसपास घेरा बना वोट डलवाया।

पहले वोटर बने अपाेलो डीबी सिटी के राकेश सिंह। टीम ने वोटर कार्ड के सत्यापन के बाद उन्हें फेस शील्ड और ग्लव्ज दिए। सीढ़ियों पर पुष्ठे के कवर से मतदान केंद्र बनाया। चार अफसरों ने डाक मतपत्र डलवाया। चुनाव अधिकारी डॉ. दिनेश संधवानी ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों का मतदान गुरुवार को हो गया हैै। सांवेर में 2128 मतदाता घर से वोट देंगे।

  • 582 मतदाताओं ने पहले दिन घर से वोट डाले
  • 637 दिव्यांग, 1483 बुजुर्ग भी घर से मतदान करेंगे
  • 60 टीमें 28 अक्टूबर तक घर-घर जाकर मतदान कराएंगी



Source link