जौरा/अंबाह19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कर्जमाफी, माफियाराज हो या खरीद-फरोख्त का मुद्दा, अपने-अपने ढंग से व्याख्या कर रहे दोनों दलों के नेता
- कमलनाथ: हमें खजाना खाली मिला था, फिर भी कर्ज माफ किया
- सिंधिया: कर्जमाफी पर चेताया तो कहा सड़क पर उतर जाओ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को विधायक खरीद-फरोख्त को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए और कर्जमाफी, माफियाराज को लेकर अपनी सरकार के काम गिनाए। उन्होंने कहा- हमें खजाना खाली मिला था, फिर भी कर्जमाफी की। उधर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कर्जमाफी पर चेताया तो दिया कि सड़क पर उतर जाओ। भू-माफिया, शराब माफिया काे लेकर उनके ही मंत्री ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत की।
कमलनाथ ने अंबाह और जौरा में चुनावी सभा में कहा कि हमने खजाना खाली होने के बाद भी किसान कर्ज माफी, पेंशन-कन्यादान योजना की राशि दोगुनी कर माफिया के विरुद्ध अभियान शुरू किया, लेकिन भाजपा ने नोटों की दम पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार ही गिरा दी। आम जनता के साथ गद्दारी करने वाले इन भाजपाइयों को जनता 3 तारीख को सबक सिखाएगी। उधर सिंधिया ने दिमनी के कमतरी व अंबाह के खेरली चौराहा पोरसा पर हुई जनसभा में कहा- गिर्राज और कमलेश चंंबल की मिट्टी से बने हैं, लेकिन कोई बता सकता है परदेशी बाबू (कमलनाथ) किस मिट्टी से बने हैं। 15 महीने पहले मध्यप्रदेश की सत्ता में आया नया दूल्हा दिमनी-अंबाह की जनता से आशीर्वाद लेने नहीं आया। परदेशी अब आप आएंगे तो स्वागत जरूर होगा, लेकिन जनता 3 नवंबर को तुम्हारा बोरिया बिस्तर बांध देगी।
कर्जमाफी
कमलनाथ: हमें 15 महीने में से 11 महीने काम के लिए मिला। प्रदेशभर के 27 लाख किसानों के कर्जे माफ किए।
सिंधिया: 15 महीने में किसानों के कर्ज माफ नहीं किए। जब हमने चेताया तो कह दिया कि सड़कों पर उतर जाओ।
माफियाराज
कमलनाथ: माफिया के खिलाफ अभियान चलाया। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया, जिससे दूध के दाम बढ़े, किसानों का लाभ हुआ। सिंधिया: प्रदेश में भू-माफिया, शराब माफिया का राज बढ़ा, उनके मंत्री ने ही सोनिया गांधी को चिट्टी लिखकर शिकायत की।
खरीद-फरोख्त
कमलनाथ: सरकार को भाजपाइयों ने सिंधिया के साथ मिलकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर गिरा दिया, यह गद्दारी थी।
सिंधिया: वादे पूरे नहीं करने वाली सरकार को सिंधिया परिवार ने सड़क पर लाकर धूल चटा दी, आगे भी ऐसा हुआ तो पीछे नहीं हटेंगे।
उद्योग
कमलनाथ:कांग्रेस सरकार ने अंचल के मालनपुर में जितने उद्योग लगाए, उससे अधिक भाजपा के शासनकाल में बंद हो गए। आज सिर्फ शराब की फैक्टरियां चल रही हैं।
सिंधिया: सरकार बनने पर प्रदेश में उद्योग लगाने का वादा किया था लेकिन प्रदेश में एक भी उद्योग लगा नहीं, सरकार ने वल्लभ भवन में बैठकर ट्रांसफर उद्योग जरूर खोल दिया।
चंबल के माथे पर लगा कलंक का दाग मिटा दो: चतुर्वेदी
अंबाह में सत्यप्रकाश सखवार के समर्थन में हुई सभा में चित्रकूट विधायक नीलांशू चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार गिरने से चंबल के माथे पर कलंक का दाग लग गया है। मेरा सीधा कहना है कि 3 तारीख ही वह दिन है, जो तय करेगा कि हम व हमारी आने वाली पीढ़ी गद्दार के कलंक से मुक्ति पा सकेंगे या नहीं। हमने सुना है कि मुरैना बीहड़ी क्षेत्र है, यहां डकैत नहीं बागी पैदा होते थे जिन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी। 3 तारीख को हम सब लोग बागी बन जाएं, कामतानाथ चित्रकूट को साक्षी मानकर आप सब हाथ डठाकर इस कलंक को मिटाने का संकल्प लो।
भाजपा के लिए 3, 13, 23 का आंकड़ा अशुभ, इस बार मौका
जौरा में कांग्रेस की सभा में सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि भाजपा के लिए 3, 13, 23 अंक अशुभ है। इस बार अच्छा मौका है, 3 नवंबर को भाजपा को इस प्रदेश से विदा कर दीजिए। उन्होंने कहा कि जब विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही थी, तब अरबपति-करोड़पति बिक गए, लेकिन मैं गरीब किसान का बेटा हमेशा कमलनाथ के साथ था और रहूंगा।