Paste information immediately outside polling stations: Observer Naidu | मतदान केंद्रों के बाहर जानकारियां तुरंत चस्पा करें : प्रेक्षक नायडू

Paste information immediately outside polling stations: Observer Naidu | मतदान केंद्रों के बाहर जानकारियां तुरंत चस्पा करें : प्रेक्षक नायडू


रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुवासरा विधानसभा उपचुनाव संबंधी कार्य संपादन के लिए टी. बाबूराव नायडू को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया। उन्हाेंने गुरुवार को 7 क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ 10 सामान्य मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक जानकारियां तुरंत चस्पा करें या फिर सभी जानकारियों को बोर्ड पर लिखें। बीएलओ, पंचायत सचिव, पटवारी से कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त करें। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के संबंध में निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित रूप से भ्रमण करते रहे। मतदान के दिन ऐसे मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंेने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोरोना के संबंध में जो भी नियम व गाइडलाइन है उसका अक्षरशः पालन किया जाए तथा मतदाताओं से नियमों का पालन करवाने के लिए भी अभी से केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। मतदाताओं को मतदान के दिन कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए।



Source link