patient died from corona in Jabalpur | जबलपुर में कोरोना से 1 मरीज की मौत, 61 नए संक्रमित भी मिले, अब जिले में 761 एक्टिव केस

patient died from corona in Jabalpur | जबलपुर में कोरोना से 1 मरीज की मौत, 61 नए संक्रमित भी मिले, अब जिले में 761 एक्टिव केस


जबलपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अच्छी खबर यह है कि जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार को 64 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। – फाइल फोटो

जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। चौबीस घंटे के दौरान 1800 सैम्पल के परीक्षण में से 61 नए मरीज भी सामने आए हैं। अच्छी खबर यह है कि कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार को 64 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। जबलपुर में कोरोना के 761 एक्टिव केस हैं।

डिस्चार्ज हुए 64 लोगों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11523 हो गई है। जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.31 प्रतिशत हो गया है। गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार की शाम 6 बजे तक आए 61 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12482 हो गई है।

चौबीस घंटे के दौरान एक व्यक्ति की मौत के साथ ही जबलपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया है।



Source link