Smuggling of liquor worth 2.50 lakh was seized from SUV | एसयूवी से हो रही थी तस्करी 2.50 लाख की शराब जब्त

Smuggling of liquor worth 2.50 lakh was seized from SUV | एसयूवी से हो रही थी तस्करी 2.50 लाख की शराब जब्त


भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शाहपुरा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 4 आरोपियों को पकड़ा, दो एसयूवी जब्त

शाहपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग कार्रवाई में ढाई लाख की शराब जब्त की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक आरोपी वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहा था। उनके कब्जे से दो एसयूवी भी जब्त की गई हैं।

पहली कार्रवाई शाहपुरा पुलिस ने की। एसडीओपी अमित मिश्रा के मुताबिक बावड़ियाकलां की ओर आ रही बोलेरो जीप को एक सूचना के बाद रोका गया। इसमें हरिलाल मांझी, गोविंद गुर्जर और अविचल मिश्रा सवार थे। जीप की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 12 पेटियों में 144 बोतल रखी थीं, जिनकी कीमत 1.73 लाख आंकी गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने की।

एएसपी गोपाल धाकड़ के मुताबिक सूरज नगर में स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई। इसमें सात पेटियों में 63 लीटर अंग्रेजी शराब मिलीं और एक केन में 15 लीटर देसी शराब रखी थी। इसकी कीमत 60 हजार आंकी गई है। पुलिस ने देवास निवासी धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रातीबड़ पुलिस को धन सिंह की वाहन चोरी के मामले में भी तलाश थी।



Source link