टाेंकखुर्द26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एएसपी, एसडीओपी बाेले- बार बार मिल रही थी शिकायतें
टाेंकखुर्द थाने की टीआई, टाेंककलां चाैकी प्रभारी, चाैकी पर पदस्थ एक एएसआई व थाने के एक आरक्षक काे एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। इस बारे में देवास एएसपी व साेनकच्छ एसडीओपी का कहना है कि इन लाेगाें की बार-बार शिकायतें आ रही थी इसलिए कार्रवाई की गई है।
हालांकि चर्चा यह भी चल रही है कि अगस्त में शाजापुर निवासी व्यक्ति का एक्सीडेंट हाे गया था। पुलिस द्वारा मामले का चालान पेश नहीं करने से उक्त व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी थी। इसी मामले की केस डायरी जलाने की बात सामने आ रही है, लेकिन अधिकारियाें ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
इधर टीआई ने जब से टाेंकखुर्द थाना प्रभारी का चार्ज लिया था तब से ही बार-बार उनकी शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियाें तक पहुंच रही थी। ऐसा ही एक मामला पिछले महीने का भी है। पुलिस द्वारा एक पूर्व पार्षद के ढाबे पर लाेगाें के साथ मारपीट की गई थी। इसे लेकर पूर्व पार्षद ने टीआई के खिलाफ न्यायालय में एक परिवाद भी दायर किया था।
संभवत: इन्हीं सभी कारणाें के चलते टोंकखुर्द टीआई प्रीति बाथरी, टाेंककलां चौकी प्रभारी कुसुम गोयल, चाैकी पर पदस्थ एएसआई संजय निगम व थाने पर पदस्थ आरक्षक संदीप प्रजापति को एसपी ने लाइन अटैच किया गया है।
चाराें काे लाइन अटैच किया गया है : इधर देवास एएसपी जगदीश डाबर व साेनकच्छ एसडीओपी प्रशांतसिंह भदाैरिया का कहना है कि टीआई, चौकी प्रभारी, एएसआई व आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है। इनकी बार-बार शिकायत आ रही थी इसलिए यह कार्रवाई की गई है।