The blueprints of high school and high-grade exams have not been released yet, the students said – how to prepare now | अब तक जारी नहीं किए हाईस्कूल व हायरसेकंडरी परीक्षा के ब्लूप्रिंट, छात्र बोले- अब कैसे करें तैयारी

The blueprints of high school and high-grade exams have not been released yet, the students said – how to prepare now | अब तक जारी नहीं किए हाईस्कूल व हायरसेकंडरी परीक्षा के ब्लूप्रिंट, छात्र बोले- अब कैसे करें तैयारी


मुरैना21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुस्तक दुकान पर पाठ्यक्रम आधारित पाठ्य सामग्री लेने पहुंच रहे छात्र।

  • ब्लूप्रिंट के अभाव में बाजार में उपलब्ध नहीं पाठ्यक्रम सामग्री, छात्र-छात्राएं परेशान

कोरोना के चलते इस बार स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं हुआ, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित है, वहीं उपचुनाव का असर भी बच्चों की शिक्षा पर पड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के छात्रों की सुविधा के लिए पाठ्यक्रम व परीक्षा से संबंधित ब्लूप्रिंट अब तक जारी नहीं किए गए। ऐसे में निजी प्रकाशक परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम सामग्री तैयार नहीं कर पा रहे हैं और न ही अब तक बाजार में सैंपल पेपर उपलब्ध हैं। जबकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा छात्रों के हित में आगामी परीक्षा के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए जा चुके हैं।

छात्रों का कहना है कि माशिमं के बाजार में पाठ्यक्रम आधारित शैक्षणिक सामग्री व सैंपल पेपर नहीं मिलने से उन्हें आगामी परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई हो रही है। क्योंकि इस बार कोरोना के चलते नए शैक्षणिक सत्र में स्कूलों नियमित कक्षाएं भी नहीं लग पाईं, वहीं कोचिंग क्लासेस भी बंद रहीं। ऑनलाइन पढ़ाई वे ही छात्र कर पाए हैं जिनके पास एंड्राइड फोन है अथवा आर्थिक रूप से संपन्न हैं।

छात्र-छात्राओं की प्रभावित हो रही पढ़ाई
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हर साल अगस्त-सितंबर माह तक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए ब्लूप्रिंट जारी कर दिए जाते थे। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण अब तक यह प्रक्रिया नहीं हो सकी। विधानसभा उपचुनाव होना भी ब्लूप्रिंट जारी नहीं होने के पीछे एक प्रमुख कारण है। छात्रों का कहना है चार माह से स्कूल बंद हैं तथा कोचिंग क्लासेस भी नहीं लग रहीं। इससे उनकी न केवल पढ़ाई प्रभावित है, बल्कि छात्रों को यह चिंता सता रही है कि अगर पूर्व की भांति बोर्ड परीक्षा मार्च में हुई तो उनके पास सिर्फ चार महीने का समय ही तैयारी के लिए बचा है।

10 दिसंबर तक विलंब शुल्क 2 हजार रु.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल के लिए 5 हजार 500 रुपए फीस निर्धारित की है, वहीं हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए छात्र को 10 हजार 500 रुपए जमा कराने होंगे। अगर छात्र किसी कारणवश 26 अक्टूबर से 25 नवंबर तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाया तो वह 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक 2 हजार रुपए विलंब शुल्क जमा कर फार्म भर सकता है। इसके बाद 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 5 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकता है। इतना ही नहीं 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक 10 हजार रुपए विलंब शुल्क जमा करने सुविधा है।

25 नवंबर तक भरें फार्म
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल व हायरसेकंडरी परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। जिसके मुताबिक 26 अक्टूबर से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित है। मंडल की परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकेगा, जिसका स्कूल द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया गया है।

फार्म भरने से पहले छात्रों को जमा करनी होगी फीस
माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्तर पर इस बार समय पर ब्लूप्रिंट जारी नहीं हो सके हैं। ब्लूप्रिंट में पिछले साल की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं होता है। इसलिए छात्र पिछले साल के ब्लूप्रिंट के आधार पर ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। हाईस्कूल व हायरसेकंडरी के परीक्षा फार्म 26 से अक्टूबर से ऑनलाइन भरना शुरू होंगे। इस बार दो हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 31 जनवरी तक परीक्षा फार्म भरने का प्रावधान है। फार्म भरने से पहले छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी।
सुभाष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

जानिए… ब्लूप्रिंट से किस तरह मिल सकती है छात्र-छात्राओं को मदद
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले ब्लूप्रिंट में परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र के अंक पाठ्यक्रम आधारित निर्धारित रहते हैं, जिससे छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध होती कि पुस्तक के किस पाठ से कितने नंबर के प्रश्न परीक्षा प्रश्न पत्र में शामिल होंगे। इसी प्रकार ऑब्जेक्टिव प्रश्न आदि सामग्री भी ब्लूप्रिंट मैं शामिल होती है।



Source link