- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Unique Method Discovered For Smuggling Liquor In Jabalpur, Used To Carry Liquor In Cabin In Loading Vehicle
जबलपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने लोडिंग वाहन के ड्राइवर समेत लोगों को गिरफ्तार किया है।
- जबलपुर की क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने छिंदवाड़ा से लायी जा रही 28 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की
लोडिंग वाहन के डाले में केबिन बनाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। शुक्रवार सुबह चार बजे क्राइम ब्रांच और बरगी की संयुक्त टीम ने एनएच-7 रोड पर रमनपुर के पास रोकने का प्रयास किया। चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद हुल्की गांव के पास यात्री प्रतीक्षालय के पास वाहन को रोका। टीम ने चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।
शराब की गंध से हुआ खुलासा
लोडिंग वाहन एमपी 20 जीए 7039 की चैकिंग में पुलिस को कुछ नहीं मिला, लेकिन वाहन से शराब की गंध आ रही थी। इसके बाद संयुक्त टीम ने सख्ती दिखाई तो गिरफ्त में आए आरोपियों ने शराब छिपाने की जगह दिखाई। डाले में बने केबिन गेट को स्क्रू से कस दिया गया था। देखने से किसी को पहली नजर में ये पता भी नहीं चलेगा कि यहां केबिन बना हुआ है।

लोडिंग वाहन में अंदर की तरफ एक केबिन बनाई थी। जिसमें शराब छुपाकर ले जाते थे।
28 पेटी शराब मिली
टीआई बरगी शिवराज सिंह ने बताया कि स्क्रू से गेट खोला गया तो केबिन में 28 पेटी में भरा 1400 पाव अंग्रेजी गोवा शराब मिली। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए है। गिरफ्त में आए आरोपियों गोहलपुर निवासी इमरान अंसारी, कंजड़ मोहल्ला बेलबाग निवासी सुदेश जाट, अमोल जाट व मुकेश जाट ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब वे छिंदवाड़ा के पांडुरना स्थित एक खदान के पास से ला रहे थे।
दो जिले की सीमा क्रास कर जिले में पहुंचा था वाहन
हैरानी की बात ये है कि ये वाहन छिंवाड़ा, सिवनी, धूमा होते हुए जबलपुर की सीमा में प्रवेश किया था। पर बीच में कहीं भी वाहन की चेकिंग नहीं हुई। पुलिस ने शराब सहित वाहन जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया है।