Workers are the backbone of the organization, that’s why teachers run membership campaigns: Naresh | संगठन की रीढ़ है कार्यकर्ता, इसलिए शिक्षक चलाएं सदस्यता अभियान: नरेश

Workers are the backbone of the organization, that’s why teachers run membership campaigns: Naresh | संगठन की रीढ़ है कार्यकर्ता, इसलिए शिक्षक चलाएं सदस्यता अभियान: नरेश


मुरैना21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैठक में मौजूद मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारी।

  • प्रांतीय चुनाव के लिए मप्र शिक्षक संघ ने की बैठक

सदस्यता अभियान को लेकर मप्र शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को पुरानी हाउसिंग बोर्ड स्थित संगठन कार्यालय पर हुई। जिसमें मध्यभारत प्रान्त के संगठन मंत्री चंद्रपाल सिंह सेंगर, प्रांतीय महामंत्री छत्रवीर राठौर, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामबरन सिंह पायथा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगठन के विस्तार की कार्ययोजना पर विस्तार पर चर्चा हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ नरेश सिंह सिकरवार ने कहा कि मप्र शिक्षक संघ प्रदेश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा संगठन है।

इसे और मजबूत करने की जरूरत है। अगले साल प्रांतीय निर्वाचन होने वाले है। इसलिए कार्यकर्ता अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें, ताकि शिक्षकों की लंबित मांगों को मजबूती से रखा जा सके। उन्होंने कहा संगठन में संख्याबल का सबसे अधिक महत्व होता है। जितने अधिक सदस्य जुड़ेंगे उतना ही संगठन अधिक सशक्त होगा। इस बैठक में विनय चौहान, विमलेश यादव, आरबी कौरब, रघुराज परमार, रामअवतार सिंह, पवन परिहार, जगदीश शर्मा, महेश गुप्ता, सतंजय मिश्रा आदि प्रमुख रूप उपस्थित थे।



Source link