Bhopal Robbery Case Solved By Police; IT Company Employee Robbed Madhya Pradesh Businessman | लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो हो गया कर्ज; पुणे से एक साथी को नौकरी छुड़वाकर भोपाल बुलाया और कारोबारी को लूटा; 15 लाख का टारगेट था

Bhopal Robbery Case Solved By Police; IT Company Employee Robbed Madhya Pradesh Businessman | लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो हो गया कर्ज; पुणे से एक साथी को नौकरी छुड़वाकर भोपाल बुलाया और कारोबारी को लूटा; 15 लाख का टारगेट था


भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लूट के मामले में आरोपियों की कोर्ट में शिनाख्ती होती है। पीड़ित को आरोपी को पहचानना होता है। ऐसे में पुलिस उनके चेहरे पहले से सार्वजनिक नहीं कर सकती है। इसलिए पकड़े गए सभी आरोपियों के चेहरे पर नकाब हैं।

  • आईटी कंपनी में काम करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार हुए
  • 20 हजार का इनाम घोषित था, 24 घंटे में पकड़े गए

कोहेफिजा इलाके में कारोबारी से लूट करने वाले नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे आईटी कंपनी में काम करने वाले निकले। उन्होंने अपने एक साथी को पुणे से नौकरी छुड़वाकर नया काम शुरू करने के बहाने बुलाया था। आरोपियों ने नया काम शुरू करने के पहले 15 लाख रुपए की लूट करने की योजना के तहत वारदात की थी। इसलिए घर में घुसते ही उन्होंने पवन से इतने ही रुपए मांगे थे।

आरोपियों वारदात करने के बाद इसी कार से भागे थे।

आरोपियों वारदात करने के बाद इसी कार से भागे थे।

पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। आरोपियों की उम 22 से लेकर 27 साल के बीच है। आरोपियों ने लूट करने के पीछे लॉकडाउन के कारण नौकरी छूटने और कर्जा होना बताया।

आरोपी इलाके में घूमते सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। उनके पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए।

आरोपी इलाके में घूमते सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। उनके पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए।

एएसपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा के अनुसार 59 साल के पवन नागपाल पर शुक्रवार सुबह-सुबह हथियारों से लैस चार बदमाशों ने हमला बोल दिया था। आरोपियों ने उन्हें उनकी पत्नी, सास और गार्ड को बंधक बनाकर लूट की थी। शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की तलाश की गई। आरोपियों का इलाके में घूमते हुए का सीसीटीवी मिला। पुलिस ने जांच शुरू की, तो कुछ सुराग हाथ लगे।

इसके बाद पुलिस ने शनिवार देर रात चार आरोपियों को इस मामले में हिरासत लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में जो खुलासे किया, उसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई। चारों आरोपी प्राइवेट आईटी कंपनी में काम करने वाले निकले। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल, नगद 600, लूट में उपयोग की कार, 1 एयर पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए।

आरोपी घटना के पहले इलाके में इस तरह घूमते दिखाई दिए थे।

आरोपी घटना के पहले इलाके में इस तरह घूमते दिखाई दिए थे।

पुराना कर्मचारी ने ही करवाई लूट

रीवा निवासी 26 साल के सरगना अतुल वर्मा ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो चुका था। काफी कोशिशों के बाद भी वह कर्जा नहीं चुका पा रहा था। उसने अपने दोस्त शरद पांडेय से मदद मांगी, तो उसने बताया कि वह भी कर्जे में डूबे हुए है। दोनों काम की तलाश में भोपाल आ गए। इधर वे अपने दोस्त रवि गुप्ता के साथ रहने लगे।

उसे भी इस बारे में बताया, तो भी कुछ मदद नहीं कर पाया। ऐसे में उन्होंने लूट जैसी कोई वारदात करने की योजना बनाई। रवि ने बताया कि कोहेफिजा में रहने वाले उनके पुराने मालिक पवन के बारे में बताया। उसने बताया कि उनके पास 10-15 लाख रुपए तो ऐसे ही रहते हैं। इसके बाद उन्होंने लूट की योजना बनाई। उन्होंने गार्ड से पता कर लिया था कि घर पर कौन-कौन है।

दोस्त को पुणे से बुलाया

अतुल ने बताया कि उनका चौथा दोस्त रविंद्र पटेल को पुणे से बुलाया। वह नौकरी छोड़कर उनके पास आ गया। उन्होंने उसे बताया कि वह नया काम शुरू करने जा रहे हैं। इसलिए वह भी आ जाए। यहां आने के बाद उन्होंने उसे काम शुरू करने के पहले लूट करने की बात बताई। उन्होंने उससे कहा कि घर बहुत बड़ा है। उसमें सिर्फ बुजुर्ग लोग ही रहते हैं। उनसे लूट के बाद यहां से निकल जाएंगे और अपना काम शुरू कर देंगे।

गुफा मंदिर के पास बुनाई योजना

अतुल ने बताया कि उन्होंने लूट की पूरी योजना गुफा मंदिर के पास बनाई। यहां से वे दो-दो के जोड़े में इलाके में गए। योजना के तहत रवि घर के बाहर ही रुका, क्योंकि उसे पवन जानते थे। यहां गार्ड को कुर्सी से बांधने के बाद हथियार लेकर सीढ़ियों पर पवन के उतरने का इंतजार करने लगे। उनके आते ही हमला कर दिया। उनसे रुपए मांगे, लेकिन उन्होंने इतने रुपए होने से इनकार कर दिया। शोर होता देख वे गाड़ी लेकर भाग गए थे।

इस तरह पकड़े गए

पुलिस ने घटना के पहले और घटना के बाद की शहर भर के कैमरों की मदद ली। इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कई दिनों तक लगातार पवन के घर की रैकी करते रहे। रवि का काम घर और परिजनों की जानकारी देना और लूट के समय बिल्डिंग से कुछ दूरी पर नजर रखना था।

आरोपियों के बारे में

आरोपी उम्र वर्तमान निवासी मूल निवास भूमिका जॉब
अतुल वर्मा 26 साल हर्षवर्धन नगर भोपाल ग्राम धाधी रीवा सरगना पेटीएम कंपनी में
रवि गुप्ता 27 साल लालघाटी भोपाल नई बस्ती गांधीनगर भोपाल जानकारी जुटाना रेपिडो कंपनी
रविन्द्र पटेल 24 साल पुणे त्योंथर रीवा साथी फ्लेश फारजिंग कंपनी पुणे
शरद पांडेय 22 साल हर्षवर्धन नगर भोपाल ग्राम बगमडा रीवा कार लाना जूम लेक्स प्राईवेट लिमिटेड



Source link