BSC result declared; BA and BCom will arrive by 27 October; All results of UG-PG final before 30 | बीएससी का रिजल्ट घोषित; बीए और बीकॉम के 27 अक्टूबर तक आएंगे; यूजी-पीजी फाइनल के सभी रिजल्ट 30 से पहले

BSC result declared; BA and BCom will arrive by 27 October; All results of UG-PG final before 30 | बीएससी का रिजल्ट घोषित; बीए और बीकॉम के 27 अक्टूबर तक आएंगे; यूजी-पीजी फाइनल के सभी रिजल्ट 30 से पहले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • BSC Result Declared; BA And BCom Will Arrive By 27 October; All Results Of UG PG Final Before 30

इंदौर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक एग्जाम के रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को बीएससी का रिजल्ट घोषित हो गया। यह शनिवार सुबह वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा, जबकि बीकॉम, बीए का रिजल्ट 27 अक्टूबर तक आएगा। 30 अक्टूबर से पहले बाकी रिजल्ट भी आ जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश दिया था कि 30 अक्टूबर से पहले ही सारे रिजल्ट घोषित हो जाना चाहिए। यूनिवर्सिटी ने उसी के हिसाब से तैयारी की। खास बात यह है कि यूजी के साथ एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे पीजी कोर्स और अन्य रिजल्ट 29-30 अक्टूबर के बीच आ जाएंगे।

यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों में एमबीए सहित अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए यूजी अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जरूरी है। बाकी पीजी कोर्स में एडमिशन यूजी सेकंड ईयर के रिजल्ट के आधार पर हो गए हैं।

इस बार हुई थी ओपन बुक एग्जाम : इस बार कोरोना संकट के कारण यूजी-पीजी की फाइनल एग्जाम ओपन बुक सिस्टम से हुई। 7 सितंबर से शुरू हुए दौर में छात्रों ने वेबसाइट पर परचे अपलोड कर घर से ही परीक्षा दी और बाद में सेंटर पर काॅपियां जमा करवाईं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि शनिवार से बीएससी का रिजल्ट वेबसाइट पर दिखेगा।



Source link