Burning of 51 feet high effigy of Ravana in Bargaon | बड़गांव में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन

Burning of 51 feet high effigy of Ravana in Bargaon | बड़गांव में 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन


बड़ागांव2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चामुंडेश्वरी मंदिर के समीप दशहरा कार्यक्रम स्थल पर 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। रावण के पुतले का निर्माण नलखेड़ा में स्थित रैनबसेरा परिसर में किया गया। इसे नलखेड़ा से बड़ागांव लाया गया। रावण के पुतले का निर्माण कर रहे शाजापुर से आए कलाकार आकाश गहलोत, राजू पांचाल, सोनू देवतवाल, विशाल प्रजापति ने बताया कि कल दशहरा के लिए 51 फीट ऊंचाई वाले रावण के पुतलों का निर्माण किया गया है।

इस बार कल नवमी के दिन ही शाम को दशमी तिथि होने के वजह से रावण का दहन भी कल ही होगा। कलाकारों ने बताया कि माता मंदिर के समीप स्थित रावण दहन के पूर्व उनके द्वारा आकर्षक पटाखों से रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।



Source link