जबलपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक लाख रुपए अवैध वसूली को लेकर की गई मारपीट से आहत ठेकेदार ने जहर खा लिया। मारपीट करने वाले पर आरोप है कि वह प्लॉट खरीदी कराने के एवज में पैसे मांग रहा था। ग्वारी घाट पुलिस ने अवैध वसूली सहित मारपीट व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
संतनगर ग्वारीघाट निवासी शंकर गोस्वामी (36) ठेकेदारी का काम करता है। 22 अक्टूबर की शाम लगभग 4.30 बजे वह ब्रम्ह ऋषि कॉलोनी स्थित प्लॉट से घर जा रहा था। विंध्वासिनी मंदिर नर्मदा नगर रोड पर उसे राजेन्द्र यादव मिला। राजेंद्र ने उसे ब्रम्ह ऋषि कॉलोनी स्थित प्लॉट कुछ दिन पहले खरीदवाया था। उसने इसके एवज में एक लाख रुपए मांगने लगा। विरोध करने पर राजेंद्र ने शंकर गोस्वामी के साथ मारपीट करने लगा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराया। राजेंद्र यादव जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
इस मारपीट से आहत होकर शंकर गोस्वामी घर आया और शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गया। बेहोशी की हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची ग्वारीघाट पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व अवैध वसूली की धारा 384 भादवि दर्ज कर जांच में लिया है।