- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Daughter Kills Her Father In Madhya Pradesh Bhopal; After Counseling Produce In Child Welfare Board
भोपाल32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में बुधवार को नाबालिग बेटी ने पिता की हरकतों से तंग आकर उनकी हत्या कर दी थी।
- पिता के सिर पर मोगरी से वार कर मौत के घाट उतारने वाली बेटी की चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग
- अब आरोपी नाबालिग को विदिशा के बालिका संप्रेक्षण गृह भेजने का आदेश दिया गया है
राजधानी के बैरसिया क्षेत्र में मां के साथ मारपीट और बेरहमी करने वाले पिता को मोगरी से मौत के घाट उतारने वाली बेटी को काउंसलिंग के बाद बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे विदिशा के बालिका संप्रेक्षण गृह भेजने का आदेश दिया गया है। इससे पहले चाइल्ड लाइन में की गई काउंसलिंग के दौरान उसने इतना कहा कि पिता की हरकतें बर्दाश्त के बाहर हो गई थीं, लेकिन उसे लगा नहीं था कि मारपीट से उनकी मौत हो जाएगी।
बता दें कि बेटी ने मोगरी और लोहांगी से पिता की हत्या करने के बाद पुलिस को फोन करके खुद ही बुलाया था। चाइल्ड लाइन की संचालक अर्चना सहाय ने बताया कि बुधवार शाम को बैरसिया के गांव खजूरिया रामदास में 16 वर्षीय किशोरी ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। गुरुवार को उसे पुलिस के माध्यम से काउंसलिंग के लिए चाइल्ड लाइन भेजा गया था। उस समय वह काफी तनाव में थी। इस वजह से वह खाना भी नहीं खा रही थी। शुक्रवार को सुबह वह कुछ सामान्य हुई। इसके बाद जब उसकी काउंसलिंग की गई तो उसे अपने किए पर पछतावा नहीं था। हालांकि उसने ये कहा कि पिता की हरकतें बर्दाश्त के बाहर हो चुकी थीं, लेकिन मारपीट से उनकी मौत हो जाएगी। उसे ये अंदाजा नहीं था।
मां ने चिकन बना भी दिया था फिर भी मारपीट करने लगे
काउंसिलिंग में किशोरी ने बताया कि नौकरी नहीं होने के बावजूद पिता रोज शराब पीते थे। शराब पीने के बाद मां से गाली-गलौज और मारपीट करते थे। यह लगभग रोजाना ही होता था। उसकी छोटी बहन भी बड़ी हो रही है। इस बात को समझाने पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था। बुधवार को पिता नशे में घर पहुंचे थे। मां से चिकन बनाने को बोला था। पहले तो मां ने नवरात्र के कारण चिकन बनाने का मना कर दिया था, लेकिन हंगामे के डर से मां ने चिकन भी पका दिया था।
चिकन खाने के बाद वह फिर मां से मारपीट करने लगे, तो मुझसे देखा नहीं गया। मैंने सिर में मोगरी मार दी, जिससे उनकी मौत गई। हालांकि मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मोगरी की चोट से मौत हो जाएगी।