Imran Tahir taught Ryan Parag the leg spin tricks in Hindi; Tahir is basically Pakistani | CSK के ताहिर ने RR के रियान को लेग स्पिन सिखाई; द. अफ्रीका से खेलने वाले ताहिर मूल रूप से पाकिस्तानी

Imran Tahir taught Ryan Parag the leg spin tricks in Hindi; Tahir is basically Pakistani | CSK के ताहिर ने RR के रियान को लेग स्पिन सिखाई; द. अफ्रीका से खेलने वाले ताहिर मूल रूप से पाकिस्तानी


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 107 वनडे में 4.67 की इकोनॉमी रेट से 173 विकेट ले चुके हैं। जबकि आईपीएल के 56 मैचों में 7.88 की इकोनॉमी रेट से 79 विकेट लिए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग की खासियत है कि इसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी खेलते हैं। यही नहीं सीनियर्स खिलाड़ी बिना किसी भेद-भाव के यंगस्टर्स का मार्गदर्शन करते हैं। आईपीएल-13 में कई ऐसे मौके आए, जहां सीनियर्स खिलाड़ी यंगस्टर्स को बैटिंग ऑर बॉलिंग का टिप्स देते नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का विडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है। जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग को लेग ब्रेक की तकनीक को सीखा रहे हैं। ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। शनिवार को आईपीएल-13 में मुंबई के खिलाफ उन्हें इस सीजन का पहला मैच खेलने का मौका मिला।

ताहिर मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। वे हिंदी में इमरान को लेग ब्रेक करने के तरीके को समझा रहे हैं। विडियो में यह दिख रहा है कि ताहिर के सुझाव का अमल करते हुए पराग गेंदबाजी करते हैं। जिसके बाद ताहिर ने उनकी तारीफ भी की।

ताहिर ने आईपीएल में 79 विकेट ले चुके हैं

ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 107 वनडे में 4.67 की इकोनॉमी रेट से 173 विकेट ले चुके हैं। जबकि आईपीएल के 56 मैचों में 7.88 की इकोनॉमी रेट से 79 विकेट ले चुके हैं। रियान पराग ने इस आईपीएल में 9 मैचों में 84 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल के 16 मैचों में 22.36 की औसत से 246 रन बना चुके हैं

धोनी भी दे चुके हैं युवाओं को टिप्स

हैदराबाद के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, अब्दुल समद, संदीप शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र धोनी से टिप्स ले चुके हैं।



Source link