IPL 2020: after defeating chennai by 10 wickets, Kieron Pollard seems happy with mi performance | IPL 2020: चेन्नई पर मिली शानदार जीत के बाद पोलार्ड ने कही ये अहम बात

IPL 2020: after defeating chennai by 10 wickets, Kieron Pollard seems happy with mi performance | IPL 2020: चेन्नई पर मिली शानदार जीत के बाद पोलार्ड ने कही ये अहम बात


शारजाह: मुंबई इंडियंस (MI) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में टीम की कप्तानी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कर रहे थे और वह अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. मुंबई ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 10 विकेट से मैच अपने नाम किया.

सुपर किंग्स को आईपीएल में पहली बार 10 विकेट के अंतर से हार मिली है. इससे पहले 2008 में उसे वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों ही 9 विकेट से हार मिली थी.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के कारण पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस मैच में टीम की कप्तानी की और कहा कि यह जीत टीम के संयुक्त प्रयास का नतीजा है.

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, ‘हम उन्हें 100 के अंदर आउट करना चाहते थे, लेकिन सैम कुरैन ने अच्छी बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से टीम का संयुक्त प्रयास है. शुरुआत में तीन-चार विकेट आपको मैच में ला देते हैं’.

पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘हमारी सलामी जोड़ी ने भी अच्छा किया. उन्होंने किसी तरह की अनिश्चित्ता नहीं रखी. हम शीर्ष-2 में पहुंचना चाहते हैं. यह अंकों पर निर्भर है’.

अपनी कप्तानी के बारे में पोलार्ड ने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है. कई बार आपको लीडर बनने के लिए लीडर होना नहीं पड़ता. मैं कुछ चीजें जानता हूं. इसलिए मेरे लिए यह आकर काम करने की बात है जो मैंने आज किया’.

(इनपुट-आईएएनएस)





Source link