अबु धाबी: आईपीएल (IPL 2020) के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सामने है दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कड़ी चुनौती. कुछ ही देर में होगा टॉस.
दिल्ली को आज अपने लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ करना है. वहीं केकेआर को अगर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो शेख जायेद स्टेडियम में पिछली हार को भुलाकर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में खेले गए 10 मुकाबलों में से 7 मैच अपने नाम किए हैं और 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने खेले गए 10 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और वह 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, डेनियल सम्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल , तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्जे, डैनियल सैम्स.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, टॉम बैंटन, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, लॉकी फर्गुसन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक , आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, टॉम बैंटन, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, रिंकू सिंह, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ और निखिल नाइक.