- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Jyotiraditya Scindia Jitu Patwari: Rani Laxmibai Death | Jyotiraditya Scindia Targeted By Jitu Patwari In Madhya Pradesh Khandwa
इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीतू पटवारी ने मांधाता में चुनावी सभा कर कांग्रेस के लिए वोट मांगा।
- पटवारी ने पहले बड़वाह में और फिर मांधाता में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया
- पटवारी बोले – उनका एक मंत्री कमलनाथ की हत्या की धमकी देता है, शिवराज और पूरी पार्टी मौन है
खंडवा मांधाता से कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इमरती देवी के पक्ष में खड़े होने वाले सिंधिया क्या झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हत्या को लेकर माफ़ी मांगेंगे? आख़िर वह भी तो देश की बेटी थी। जिनके साथ गद्दारी सिंधिया खानदान ने की थी। इतना ही नहीं पटवारी ने कहा कि क्या कमलनाथ की हत्या करना चाहती है भाजपा? उनके एक मंत्री गिर्राज दंडोतिया कहते हैं कमलनाथ दिमनी कमलनाथ ऐसी कोई बात कह देते तो वापस नहीं जाते। ऐसे में सवाल यही है, क्या शिवराज सरकार कमलनाथ की हत्या करवाना चाहती है। इसका जवाब मध्यप्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहती है।

जीतू ने कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
पटवारी ने कहा – इमरती देवी काे यदि किसी ने कुछ कह दिया ताे सिंधिया इमरती देवी के साथ हैं। ये चुनाव नहीं लड़ रही, चुनाव लड़ रहा हूं मैं, सिंधिया परिवार चुनाव लड़ रहा है। वीडियो देखकर मैं थाेड़ी देर के लिए असहज हाे गया कि ये छाती क्याें पीट रहे हैं। सिंधिया ने इमरती देवी के सम्मान की बात की। करना चाहिए, हम महिला का सम्मान जरूरी है। आपने कहा था मैं विशेष पर सिंधिया परिवार में पैदा हुआ, जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है ताे क्या ये मेरी गलती है। आप राजा बना महाराजा बनाे जाे इच्छा हाे वाे बनाे। पर भाजपा आपकाे क्या बनाएगी हमें पता है। सिंधिया में थाेड़ी शर्म और गैरत हो तो जिस संपत्ति के वे वारिश बनते हैं, उस नाते वे झांसी की रानी की हत्या का महापाप जो उस परिवार ने करवाया था उसके लिए माफी मांगें।
पटवारी ने कहा कि भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा मप्र ने देखा है। उनका एक मंत्री कमलनाथ की हत्या की धमकी देता है और शिवराज जी और पूरी पार्टी मौन है। मप्र की जनता समझे पहले इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। अब वे हिंसा की राजनीति पर जाना चाहते हैं। 28 की 28 सीट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मप्र के परिवार जन लाना चाहते हैं। शिवराज जी कितने गिरेंगे, कहा बस को फ्री वैक्सीन लगवाऊंगा, फिर बोले – गरीबों को फ्री देंगे। उससे पहले जिन्हें काेरोना हुआ उनका इलाज फ्री करवाने की बात की। एक आदमी को कोरोना हुआ, इलाज में पांच लाख खर्च हुए। उसने घर बेच दिया जमीन बेच दी। जो नहीं बेच पाया, वो ऊपर चला गया।