कंपनी ने Royal Enfield Meteor 350 का टीजर जारी कर दिया है
Royal Enfield अपनी नई दमदार बाइक Meteor 350 को कई बेहतरीन फीचर के साथ भारत में 6 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 24, 2020, 5:53 AM IST
इतनी हो सकती है कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.68-1.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. इसमें टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, ब्राइट कलर ऑप्शन्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट दी गई है. टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि इसमें राउंड शेप हेडलैम्प में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट को जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: Hyundai Elite i20 की बुकिंग हुई शुरू, इस दिवाली सिर्फ 25000 रु में घर लाएं अपनी मनपसंद कारMeteor 350 की स्पेसिफिकेशन
इसमें नया 350 सीसी का इंजन दिया जाएगा. इसका इंजन 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेटअप और नया स्प्लिट सीट डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा इसके रियर फेंडर, हेडलाइट और टेललाइट में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एसिमेट्रिक डिजाइन दिया गया है, जहां अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा मॉनिटरिंग फीचर्स मिलेंगे.
अन्य मैकेनिकल हाइलाइट्स में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स, 300 एमएम फ्रंट डिस्क और 270 एमएम रियर डिस्क है, जो डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आता है. आउटगोइंग थंडरबर्ड की तुलना में मिटीओर के डिजाइन में बेहतर अपग्रेड देखने को मिलेंगे. हालांकि गाड़ी का ओवरऑल आकार वैसा ही रहेगा.