- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Sanwar Assembly Constituency Election News; Absconding Criminal Vijay Chauhan Arrests By Madhya Pradesh Police
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस को देख इस प्रकार से बदमाश नाले में छिपने लगा।
- गुंड़े को 27 जुलाई को जेल में वापस जाना था, पर वह फरार हो गया था
- पलासिया पुलिस के दो जवान बदमाश को पकड़ने उसके घर पहुंचे थे
सांवेर उपचुनाव को लेकर शहर में अपराध करने वाले फरार वारंटियों की धरपकड़ जारी है। इसी कड़ी में पलासिया पुलिस की टीम को सूचना मिली की थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश विजय पिता मुकेश चौहान पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था। पकड़ में आए आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पेरोल पर बाहर आया था, जिसे 27 जुलाई को जेल में वापस जाना था, लेकिन यह फरार हो गया था। तीन महीने से पुलिस को इसकी तलाश थी। इसे पकड़ने के लिए कांस्टेबल देवेंद्र और विकास लगातार सर्चिंग कर रहे थे। जैसे ही उसके घर आने की सूचना मिली तो दोनों आरक्षक उसे पकड़ने पहुंचे, लेकिन पुलिस को गेट पर देख उसने घर के पिछले हिस्से से नाले में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे तक वह नाले में ही पड़ा रहा। जवानों ने बमुश्किल उसे बाहर निकाला और पकड़कर साथ ले गए।