आयोग इन शिकायतों की जांच करने के बाद आगे कार्रवाई कर रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) हों या फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath). इनके खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की गयी है. इसके अलावा भी बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और उनके मौजूदा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पहुंच चुकी है.
बीजेपी और कांग्रेस की लीगल सेल चुनाव आयोग में लगातार शिकायत दर्ज करा रही हैं. लीगल सेल हर उस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं, जहां पर उप चुनाव हो रहे हैं. यह शिकायतें स्थानीय प्रत्याशी के साथ दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों नेताओं के खिलाफ की जा रही हैं. लीगल सेल विरोधी दलों पर नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस अब तक सबसे ज्यादा शिकायत चुनाव आयोग में कर चुकी हैं. शिकायतों का ये दौर अभी भी जारी है.
-बीजेपी ने अब तक 140 शिकायत कीं. इनमें से 40 शिकायत भोपाल में चुनाव आयोग में दर्ज कराई गयीं.
-कांग्रेस ने अभी तक 200 शिकायत कीं. इनमें से सबसे ज्यादा शिकायत भोपाल में चुनाव आयोग में दर्ज करायी गयीं.-चुनाव आयोग सभी दलों की शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा है.
शिकायत का अंबार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों या फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. इनके खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की गयी है. इसके अलावा भी बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और उनके मौजूदा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पहुंच चुकी है.राजनीतिक पार्टियों की शिकायतों का चुनाव आयोग में अंबार लग गया है. आयोग इन शिकायतों की जांच करने के बाद आगे कार्रवाई कर रहा है.